खटीमा(उधम सिंह नगर)- लायनिस्टिक वर्ष के पहले दिन लायंस क्लब खटीमा सेवा ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया।कंजाबाग रोड स्थित न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में लगाए गए इस शिविर में क्लब सदस्यों के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी आगे बढ़कर रक्तदान किया।
इस दौरान 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार भी जताया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार सुनदास ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे जहां लोगों की जीवन रक्षा होती है वहीं रक्तदाता को भी कई प्रकार के लाभ हासिल होते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी क्लब द्वारा आम जनमानस की सेवा अनवरत रूप से की जाएगी।
रक्तदान शिविर में पूर्व प्रधान रमेश महर ने 34 वी बार रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश आमजन को दिया।इस अवसर पर संस्था के जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ,क्लब सचिव लायन मनोज कन्याल, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप शर्मा, प्रोग्राम चेयरमैन लायन मनोज वाधवा, ब्लड बैंक संचालिका नीलम ज्याला, रमेश महर,नवीन सिंघल,संजय अग्रवाल,हयात सिंह ,ऋषि जोशी ,पवन देव ,पवन राय सहित कई लायन साथी एवं स्वैच्छिक रक्तदाता मौजूद रहे।