खटीमा: महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में भगवान विश्वकर्मा जयन्ति को हर्षोल्लास के साथ मनाया,प्रशिक्षार्थियों के सम्मान पुरस्कार वितरण दीक्षान्त समारोह 2023 का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)– खटीमा में महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा ऊधम सिंह नगर में भगवान विश्वकर्मा जयन्ति को अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जनजाति आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों का सम्मान पुरस्कार वितरण दीक्षान्त समारोह 2023 भी इस अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति लीलावती राणा अध्यक्षा जनजाति आयोग उत्तराखण्ड देहरादून, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ आर०सी० रस्तोगी प्रबन्ध निदेशक फाइबर्स खटीमा एवं विशिष्ट अतिथि दान सिंह राणा अध्यक्ष राणा थारू परिषद् खटीमा सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

इस दौरान सबसे पहले आईटीआई परिसर में भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। उसके उपरान्त महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित व्यवसाय फिटर,डीजल, स्विंग टेक्नॉलॉजी, आशुलिपि हिन्दी एवं इलैक्ट्रीशियन के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को शील्ड एवं एलएफएमएन पीसी तथा मार्कशीट उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर स्विंग टेक्नालॉजी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को डॉ आरसी रस्तोगी प्रबन्ध निर्देशक खटीमा फाइबर कारखाना ने 07 सिलाई मशीन अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप प्रदान की है। मुख्य अतिथि श्रीमति लीलावती राणा जी ने परीक्षाफल शतप्रतिशत रहने पर संस्थान के अधीक्षक विरेन्द्र कुमार एवं अनुदेशकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि दान सिंह राणा जी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से अध्ययन करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

मंच का संचालन हरीश चन्द्र फुलेरा ग्रुप अनुदेशक द्वारा किया गया। संस्थान के अधीक्षक विरेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनजाति आयोग के सदस्य सुरेन्द्र सिंह राणा, शैलेश कुमार , मुकेश सिंह, मनीश कुमार वर्मा प्रमोद पोखरिया, विकास सिंह राणा, संजय सिंह रावत, श्रीमति भावना देवी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles