खटीमा: स्मैक तस्करी में वांछित चल रहे आरोपी को खटीमा पुलिस ने भोजीपुरा बरेली से किया गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त एसटीएफ द्वारा फरवरी माह में एक किलो स्मैक बरामदगी के उपरांत गिरफ्तार स्मैक तस्करो के मुख्य साथी के रूप में चल रहा था वांछित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा कोतवाली पुलिस को वांछित चल रहे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पूरे मामले के अनुसार 9 फरवरी 2024 को एसटीएफ उत्तराखंड कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर तथा खटीमा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक किलो स्मैक के साथ सगीर अहमद पुत्र कल्लू खान व बाबू शाह पुत्र मुनव्वर शाह निवासी महोलिया अलीगंज बरेली उत्तर प्रदेश को वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  जितेंद्र पारुथी बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन,लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष है लायन जितेंद्र पारुथी

उक्त प्रकरण में स्मैक तस्करी के मुख्य आरोपी दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी महोलिया थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित आरोपी दौलत खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। वांछित आरोपी दौलत खान अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 1 जून को वांछित आरोपी दौलत खान को ग्राम प्रह्लादपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस दौरान स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक किशोर पंत, आरक्षी आमिर हुसैन आदि शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles