खटीमा पुलिस ने लाखो की चोरी का किया खुलासा,दो महिलाओ समेत चार गिरफ्तार,15 लाख के सोने चांदी के चोरी के जेवरात किए बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार,चोरी के लाखो के आभूषण बरामद करना पुलिस के लिए अभी भी चुनौती,

खटीमा टेडाघाट निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र जोशी के घर चोरों ने 60 तोला सोना,एक किलो चांदी व 48हजार की नगदी पर किया था हाथ साफ

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने
बंद घर में हुई लाखो की चोरी मामले का रविवार को खुलासा किया।एसपी क्राइम द्वारा उक्त मामले में खटीमा के टेडाघाट व इस्लामनगर में बंद घर में हुई चोरी मामले में दो महिलाओ समेत दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी जहां मीडिया से साझा की वही उक्त चोरी की वारदात में चोरी किए गए 15 लाख के सोने चांदी के चोरी के जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कूटी व एक बाइक बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

एसपी क्राइम द्वारा मीडिया को बताया गया की पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी के पीली धातु के 154.56ग्राम आभूषण व सफेद धातु के 801.5 ग्राम आभूषण किए बरामद,जबकि उक्त मामले में दो अन्य मुख्य आरोपी अभी फरार,कुल 15 के लाख के आभूषण बरामद किए गए गए है।वही चोरी का अन्य सामान व फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

पुलिस द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार अभियुक्त में इमरान निवासी वार्ड नंबर 2 खटीमा,खुशबू निवासी वार्ड नंबर 2 खटीमा,मो फैजान निवासी जिला पीलीभीत व सिम्मी पत्नी फैजान जिला पीलीभीत पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के के द्वारा बताया गया की मुख्य फरार आरोपी अशरफ उर्फ कालिया निवासी पुल भट्टा उधम सिंह नगर व अकील निवासी इस्लामनगर खटीमा बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।इसके उपरांत चोरी के सामान को अपने अन्य साथी इमरान,खुशबू,फैजान व सिम्मी को बेचने के लिए देकर खुद घरों से फरार हो जाते थे।चोरी के सामान को उक्त चारों लोगो द्वारा खटीमा सहित आसपास के इलाको में थोड़ी थोड़ी मात्रा में बेच प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया जाता था।इस प्रकार एक संगठित गिरोह के रूप में यह चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

एसपी क्राइम घोङके के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनके संपत्ति के चिन्हीकरण व जप्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी।ताकि इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वालो को कड़ा संदेश जाए।वही एसपी ने चोरी की इस घटना के खुलासे में खटीमा सीओ विमल रावत व उनकी पूरी टीम की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेमबिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी

वही चोरी की वारदात में अहम भूमिका निभाने में खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत,प्रभारी निरीक्षक खटीमा मनोहर सिंह दशौनी,वरिष्ट उप निरीक्षक खटीमा अशोक कुमार,थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी,उप निरीक्षक,ललित बिष्ट,उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल,उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी,उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल,उप निरीक्षक किशोर पंत,हेड कांस्टेबल हरेंद्र थापा,कांस्टेबल कमल पाल,कांस्टेबल प्रेम प्रकाश,कांस्टेबल इशाक मोहम्मद,कांस्टेबल नवीन खोलिया,कांस्टेबल दीपक कुमार,कांस्टेबल पूरन सिंह,कांस्टेबल शांत लाल,कांस्टेबल रमेश जीना ,कांस्टेबल राहुल शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page