खटीमा(उत्तराखंड)- विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री रंदीप भाई पोखरिया के निर्देशन में खटीमा में रविवार 11 फरवरी को प्रसादम वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है। इस बाबत जानकारी प्रसादम वितरण कार्यक्रम की टोली के ओमकार बिष्ट, पूरन जोशी व सुधीर बंसल द्वारा स्थानीय मीडिया को निजी होटल सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई।
इस अवसर पर प्रसादम वितरण कार्यक्रम टोली के सदस्य ओमकार बिष्ट द्वारा बताया गया की 11 फरवरी प्रात 9बजे खटीमा के सनातन धर्मशाला परिसर में प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद भाई रंदीप भाई पोखरिया के निर्देशन में पांच एससी एसटी वर्ग के लोगों के पूजन उपरांत उनके माध्यम से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
श्री राम मंदिर स्थल अयोध्या से इस कार्यक्रम में प्रसाद लेकर साध्वी लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी भी पहुंच रही है। जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी राम भक्तो को अपना प्रवचन भी देंगी।
बिष्ट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की सामाजिक समरसता के प्रसादम वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सवा लाख लोगो तक श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रसाद को पहुंचाया जाएगा।जिसकी शुरुवात रविवार को खटीमा से की जाएगी। उन्होंने कहा कि खटीमा की धरती से भी श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 16 लोगों ने जेल की यात्राएं कर अपनी आहुति दी थी।
इसलिए सामाजिक समरसता के कार्यक्रम के रूप में प्रसादम वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खटीमा से किया जा रहा है।वही प्रेस वार्ता के दौरान प्रसादम वितरण कार्यक्रम टोली के सदस्य ओमकार बिष्ट, सुधीर बंसल व पूरन जोशी मौजूद रहे।