खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के सचिन सकलानी व गौरव भट्ट अंडर-16राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में ट्रायल हेतु हुए चयनित,28 से 30 मई तक देहरादून में होने वाले ट्रायल में दोनो खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के सचिन सकलानी व गौरव भट्ट का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में ट्रायल हेतु हुआ है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में 19 मई को एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें डायनेस्टी के गौरव भट्ट और सचिन सकलानी ने प्रतिभाग किया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनका चयन राज्य स्तरीय टीम के ट्रायल हेतु हुआ है।आगामी 28 से 30 मई तक हेरिटेज क्रिकेट एकेडमी देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट ट्रायल में दोनों छात्र प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय व समस्त क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने सचिन, गौरव व विद्यालय क्रिकेट कोच कमल इकराल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय व क्षेत्र के लिए यह गर्व का पल का है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ निरंतर खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करने में सफल हो रहा है। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहा जितना अधिक गर्मी की मार सहन करता है,उतना ही अधिक शक्तिशाली हथियार बनता है,उसी तरह व्यक्ति जितना अधिक परिश्रम में तपता है,उतनी मजबूत सफलता हासिल करता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, विजय रावत, गोविंद खाती, बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, रमेश जोशी, ललित कापड़ी, पूरन चंद्र पांडेय, केशव जोशी, अशोक जोशी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती मनीषा चंद, श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती हेमा भट्ट के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles