खटीमा सालभोजी वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की गरजी जेसीबी,लकड़ी व्यवसाइयों की दुकानों व निर्धन वर्ग के दर्जनों आशियाने कार्यवाही के दौरान हुए जमींदोज,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा उप वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा खटीमा रेंज के अंतर्गत वन विभाग की भूमि सालबोझी नंबर एक व दो में लकड़ी व्यवसाईयों की दुकानों सहित कई अन्य निर्धन वर्ग के कच्चे आशियानों को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए हल्द्वानी डिवीजन के सभी रेंजों को मिलाकर पांच टीमें गठित की गईं है।

आपको बता दें कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में कई वन विभाग द्वारा चेतावनी जारी कर मुनादी कराई गई थी लेकिन वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के उपरांत वन विभाग ने कोर्ट के आदेशों के अनुसार सख्त रवैया अख्तियार करते हुए वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को फिर शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

वहीं वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि पूर्व में दी गई चेतावनी और मुनादी के बाद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए आज वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान 60 पक्के निर्माण तथा 30 टीन शेड व कच्चे निर्माण को जेसीबी व वन कर्मियों द्वारा ध्वस्त किया गया।

एसडीओ वर्मा के अनुसार यह कार्रवाई लगातार तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान दर्जनों कच्चे व पक्के चिन्हित अतिक्रमण को वन भूमि से ध्वस्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

वन विभाग की कार्यवाही से दर्जनों लकड़ी व्यवसाईयों का जहां रोजगार छिन गया, वही वर्षो से इस इलाके में रह रहे गरीब और निर्धन वर्ग के सर से उनका आशियाना भी छीन गया।वन महकमे की अतिक्रमण पर कार्यवाही के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा,वन क्षेत्राधिकारी खटीमा महेश चंद्र जोशी, सहित विभिन्न वन रेंजो के सैकड़ो वन कर्मी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles