सीमांत क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय विगत 12 वर्षो से संस्कृत अकादमी की प्रतियोगिताओं में लहरा रहा क्षेत्र का परचम
खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने संस्कृत अकादमी द्वारा 13 व 14 नवम्बर को भूरारानी इंटर कॉलेज रुद्रपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभाग करते हुए सभी 12 प्रतियोगिताओं में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें से विद्यालय ने जिला स्तर पर ग्यारह प्रतियोगिताओं में प्रथम व एक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संपूर्ण क्षेत्र विकासखंड व जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय विगत 12 वर्षों से लगातार उपरोक्त प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा रहा है। प्रथम स्थान पर रहने वाली समस्त टीमें आगामी 22 व 23 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के छात्रों ने
कनिष्ठ वर्ग —
नाटक— प्रथम
समूह नृत्य— प्रथम
समूहगान —प्रथम
श्लोकोच्चारण— प्रथम
आशु भाषण— प्रथम
वाद विवाद —प्रथम
साथ ही वरिष्ठ वर्ग में आयोजित –
नाटक—प्रथम
समूह नृत्य—प्रथम
समूहगान —प्रथम
श्लोकोच्चारण—प्रथम
वाद विवाद —प्रथम
आशु भाषण—द्वितीय
स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ दल प्रभारी शिक्षकों नाटक का निर्देशन कर रहे श्री सुरेश ओली, समूहगान का निर्देशन कर रहे श्री नरसिंह कुंवर,श्रीमती रेनू उपाध्याय, ऊधम सिंह, समूहनृत्य का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल कुमार, संस्कृत प्रभारी पूरन चंद्र पांडेय, रमेश जोशी, चामू दानू, बालकृष्ण थापा, बसंत रावत को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह विद्यालय की एक स्वर्णिम जीत है एक ही विद्यालय द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सभी की लगनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अथक प्रयास व परिश्रम से अपने लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, दिगंबर भट्ट, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।