

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली में बादल फटने के बाद आए दैवीय आपदा से पूरा देश स्तब्ध है,वर्तमान में वहा पर राहत बचाव का कार्य जारी है।वही इस खौफनाक आपदा के बाद अब मदद व दुवाओं के लिए सैकड़ो हाथ उठने लगे है।खटीमा में भी सिख समाज ने उत्तरकाशी आपदा के बाद इस दुखद घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है।
खटीमा गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा की अध्यक्षता में सिख समाज ने एक निजी होटल सभागार में उत्तरकाशी के धराली आपदा में जान गंवाने वाले लोगो की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।साथ ही ईश्वर से उत्तराखंड में इस तरह की आपदाओं पर रोक लगाने की भी गुहार की।इस अवसर पर सिख समाज ने धराली आपदा पीड़ितों को सिख समाज की तरह से हर संभव मदद दिए जाने की बात कही।मीडिया से रूबरू होते हुए नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार सेवा सिंह ने कहा की उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई भीषण आपदा से पूरा देश स्तब्ध है।खटीमा का सिख समाज देवभूमि में घटित हुई इस दुखद घटना पर अपना दुख व्यक्त कर आपदा में जान गवाने वाले स्थानीय लोगो की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
वही सरदार सेवा सिंह ने खतीम सिख समाज की तरफ से भरोसा दिलाया की इस दुखद घड़ी में सिख समाज धराली के आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है।सिख समाज उत्तरकाशी के धराली आपदा से पीड़ित समाज की हर संभव मदद को तैयार है।सिख समाज को जैसे भी निर्देश मिलेंगे हम पीड़ित आपदा परिवारों की हर संभव मदद को तैयार है।हम ईश्वर से प्रार्थना करते है की ईश्वर उत्तराखंड को इस तरह को भीषण आपदाओं से सुरक्षित रखे।वही खटीमा के सिख समाज ने दो मिनट का मौन रख इस दुखद आपदा पर अपना दुख व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरदार सेवा सिंह, पूर्व अध्यक्ष नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,नानकमत्ता, हरभजन सिंह खिंडा, अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी खटीमा, गुरुसेवक सिंह, सिख समाज के प्रमुख किसान नेता,जसविंदर सिंह,अवतार सिंह खिंडा,हरप्रीत सिंह,अनिल बत्रा,हरजीत सिंह,जितिन ग्रोवर,रमन दीप सिंह ,पन्ना लाल,गुरदीप सिंह,सहित दर्जनों सिख समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।