खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व खटीमा तहसील क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक हयाद सिंह बुंगला के पुत्र मयंक ने एनडीए में चयनित हो खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।मयंक के एनडीए में चयनित होने पर बुंगला परिवार में खुशी की लहर है।वही बेटे की उपलब्धि पर पूर्ति निरीक्षक हयाद सिंह बुंगला बधाई देने वालो का तांता लगा है।
हम आपको बता दे की मयंक बुंगला जहां 2023 में इंटर की परीक्षा खटीमा के नोजगे पब्लिक स्कूल से पास की थी वही वह एनसीसी कैडेट भी रहे।इसके साथ ही वह छोटे से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे।जिसके लिए उन्होंने एनडीए की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर अपने सपनो को पूरा करने की और कदम बड़ा दिए है।
फिलहाल मयंक की उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी की लहर है।वही मयंक के पिता हयाद बुंगला व माता जी ने बेटे की सफलता पर खुशी का इजहार किया है।मयंक के माता पिता के अनुसार उन्हें विश्वास था की उनका बेटा एनडीए में निश्चित ही चयनित हो क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
वही मयंक बुंगला के एनडीए में चयनित होने पर नोजगे स्कूल प्रबंधक व शिक्षक गणों,विधायक भुवन कापड़ी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी,बॉबी राठौर,रमेश ओली,योगेंद्र पुनेरा,हरीश मेहरा,नवीन भट्ट,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी,मनीष पंत,प्रवीण भंडारी,कमल इगराल,भगवान सिंह,भगवान सिंह रूमाल पूरन जोशी सहित विभिन्न क्षेत्रीय लोगो ने खुशी का इजहार कर शुभकामनाएं दे मयंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।