खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे प्रदेश में लगभग एक दशक से राज्य आंदोलनकारी की बहु प्रतीक्षित मांग सरकारी नौकरियों में आंदोलनकारी व उनके परिजनों के दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बिल के राज्यपाल द्वारा पास किए जाने के उपरांत राज्य आंदोलनकारियों में खुशी का माहौल है।धामी सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों से क्षैतिज आरक्षण बिल के बहाल कराए जाने के वादे को पूरा किए जाने के उपरांत खटीमा पहुंचे सीएम का राज्य आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कै शेर सिंह दिगारी के नेतृत्व में प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों के शिष्ट मंडल ने सीएम धामी को लोहियाहेड हेलीपेड में अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी का मुंह मीठा करा कर उन्हे राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण के बहाल होने पर बधाई दी। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के हितों के संवर्धन हेतु राज्य सरकार संकल्पित है। 7 फरवरी 2024 को ही सदन के पटल पर राज्य आंदोपनकारी के क्षेतिज आरक्षण संबंधित विधेयक को पास कर राज्यपाल को भेजा गया था। जिसे राज्यपाल महोदय ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।सीएम ने कहा की हमारी कार्य संस्कृति में ही यह शामिल है की हम जो कहते है उसे पूरा करते है।
वही राज्य आंदोलनकारियों के दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बिल के बहाल होने पर सीएम धामी का आभार जताते पहुंचे राज्य आंदोलनकारियों के शिष्ट मंडल में प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कै शेर सिंह दिगारी,एड गोपाल सिंह बिष्ट,भगवान जोशी,हरीश जोशी,अमित कुमार पांडे,जगदीश पांडे,प्रकाश तिवारी,नंदन सिंह खड़ायत,आलोक गोयल,सर्वेश पाठक,सुरेंद्र बिष्ट,जगदीश चंद,नरेंद्र दिगारी,धीरज पांडे,उमेद सिंह,भुवन भट्ट,हरी नारायण अग्रवाल,सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।