खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के छात्र सुमित जोशी का राष्ट्रीय खो-खो टीम में हुआ चयन,सुमित ने हरिद्वार में आयोजित अंडर 18 राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड की राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में अध्यन्नरत कक्षा दसवीं के छात्र सुमित जोशी का चयन तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्र स्तरीय खो-खो टीम के लिए हुआ है। सुमित टीम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इससे पूर्व खो- खो फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर 18 खो-खो प्रतियोगिता जो कि 18 से 21 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित हुई थी जिसमें विद्यालय के छात्र सुमित जोशी, अमन उपाध्याय,
सागर चंद और प्रियांशु पाठक ऊधम सिंह नगर की खो-खो टीम का हिस्सा थे,जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र सुमित जोशी का चयन राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की खो -खो टीमों ने प्रतिभाग किया था, संपूर्ण जिलों से 15 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो अन्य हुए घायल,घटना के बाद चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर मौके से फरार

छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने अभिभावकों,छात्र व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह राज्य व विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है, विद्यालय के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना हमें गर्व की अनुभूति कराता है।मानव के सभी गुणों में साहस पहला गुण है, जिस व्यक्ति में साहस व लगनशीलता होती है वह अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेता है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, गोविंद सिंह खाती, कमल इकराल, विजय रावत सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सुमित की उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles