खटीमा: गीत एवं ग़ज़ल संध्या के साथ धूमधाम से मना मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा का 14 वाँ स्थापना दिवस,स्थानीय संगीत प्रेमियों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा शमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के अमाऊं स्थित मंत्रा क्लब के सभागार में मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा का 14 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा गीत एवं ग़ज़ल संध्या का शानदार आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र एवम आमंत्रित गायकों एवं संगीत प्रेमियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर जोशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया एवं संस्था के उद्देश्यों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर 10 वर्षीय नन्हे बालक ध्रुव ने हारमोनियम वादन करते हुए सुरीली आवाज़ में कुमाऊनी गीत “केले बाजे मुरली” गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

प्रतिमान कन्याल ने “घुघुती नीबासा”गीत गाकर उत्तराखंड की मिट्टी की ख़ुशबू बिखेरी
प्रीति राणा ने ग़ज़ल “होश वालों को ख़बर क्या” सुनकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी,
शास्त्रीय गायक जितेंद्र भट्ट ने दिलकश आवाज़ में “रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती का सामाँ हो गए” और “रंजिश ही सही दिल दुखाने के लिए आ”गाकर महफ़िल लूटी,
ग़ज़ल गायक तेज़ा ने “पिया जब नही गाँव में “,लज्जत-ए-ग़म” बढ़ा दीजिए” और तू माने या ना माने दिलदारा”ग़ज़ल सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया
नक्षत्र पांडेय ने “सादगी तो हमारी जरा देखिए” ग़ज़ल और “मेले में खोयी गुजरिया ,जिसे मिले मुझ से मिलाए” गीत गाय
जुनैद ने अपनी नज़्म “सुबह होने वाली हैं ,ही लड़के कौन हैं आख़िर”सुनाई
आमिर ने “हो गया जब से दिल ग़ुलाम उनका “नज़म सुनाई, जबकि खटीमा की वरिष्ट चिकित्सक व कला प्रेमी डाक्टर लता जोशी ने “तेरी आवाज़ पर कोई न आए तो चल अकेला “
सुनाकर मंत्रमुग्ध व प्रेरित किया ।
इस अवसर पर लव्य जोशी ने गिटार, स्वयं ने तबला आदि वाद्य यंत्रों पर साथ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रदेश सूची में स्थान बनाने वाली डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी खटीमा की मेधावी छात्रा रिया कफलिया व दिया भंडारी को जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

कार्यक्रम का संचालन जी.डी जोशी ने किया।इस अवसर पर डॉ लता जोशी,ताजबर खत्री, प्रशांत जोशी, श्यामवीर, शरद सक्सेना,शान्ति देवी, प्रमोद सक्सेना, रवि पांडेय “पपीहा”, नक्षत्र पांडेय, रमेश चौहान शैलकुमारी, ललित जोशी,आकाश प्रभाकर, नरेन्द्र रौतेला,अशआर सिद्दीक़ी,डॉ धीरज चंदोला,
रावेंद्र कुमार “रवि”, निकिता, नीतीश, गिरीश पपोला आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles