खटीमा: सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में उमड़ा राम भक्तो का हुजूम,रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से बांधा शमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में भारी संख्या में स्थानीय लोग रामलीला मंचन देखने रामलीला मैदान खटीमा में उमड़ रहे है।रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकार जहां विभिन्न पात्रों का रामलीला मंचन के दौरान अभिनय कर रहे है।वही स्थानीय पात्रों के शानदार अभिनय को रामलीला मंचन देखने पहुंच रही जनता भी सराह रही है।

रामलीला मंचन के दौरान सीता की खोज, अशोक वाटिका, लंका दहन, रावण-विभीषण संवाद, विभीषण का रामदल में प्रवेश, विभिषण का राज्याभिषेक का मंचन किया गया। हनुमान के लंका में प्रवेश करने पर हनुमान-लंकनी वार्ता, जिसमें हनुमान लंका में प्रवेश करने के उपरांत लंका की द्वारपाल लंकनी को अपने लंका आने का कारण विस्तार पूर्वक बताते हैं।

विभीषण और हनुमान की भेंट होती है। अशोक वाटिका में हनुमान माता जानकी भगवान श्रीराम द्वारा दी गई मुद्रिका निशानी देते हैं। हनुमान अशोक वाटिका में पहुंचकर अपनी भूख शांत करते हुए पूरी अशोक वाटिका को तहस कर देते हैं। इसके पश्चात हनुमान-रावण वार्ता एवं हनुमान द्वारा लंका दहन किया। इस दौरान आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल एमडी राजेश छाबड़ा, संजीव बत्रा, कमेटी अध्यक्ष इंद्रेश कुमार, मनोज वाधवा, गौरीशंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोज सक्सेना, विशाल अग्रवाल, सुशांत कुमार, वीर सक्सेना, सोनू बिष्ट, राहुल गुप्ता, दिव्या श्रीवास्तव, दीपक बिष्ट, आशीष कुमार सुमित ठाकुर आदि मौजूद थे। रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज वाधवा ने बताया कि 24 अक्टूबर को राणा प्रताप इंटर कॉलेज के ग्राउंड में विजयदशमी पर्व पर रावण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page