खटीमा(उधम सिंह नगर)- सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में भारी संख्या में स्थानीय लोग रामलीला मंचन देखने रामलीला मैदान खटीमा में उमड़ रहे है।रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकार जहां विभिन्न पात्रों का रामलीला मंचन के दौरान अभिनय कर रहे है।वही स्थानीय पात्रों के शानदार अभिनय को रामलीला मंचन देखने पहुंच रही जनता भी सराह रही है।
विभीषण और हनुमान की भेंट होती है। अशोक वाटिका में हनुमान माता जानकी भगवान श्रीराम द्वारा दी गई मुद्रिका निशानी देते हैं। हनुमान अशोक वाटिका में पहुंचकर अपनी भूख शांत करते हुए पूरी अशोक वाटिका को तहस कर देते हैं। इसके पश्चात हनुमान-रावण वार्ता एवं हनुमान द्वारा लंका दहन किया। इस दौरान आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल एमडी राजेश छाबड़ा, संजीव बत्रा, कमेटी अध्यक्ष इंद्रेश कुमार, मनोज वाधवा, गौरीशंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोज सक्सेना, विशाल अग्रवाल, सुशांत कुमार, वीर सक्सेना, सोनू बिष्ट, राहुल गुप्ता, दिव्या श्रीवास्तव, दीपक बिष्ट, आशीष कुमार सुमित ठाकुर आदि मौजूद थे। रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज वाधवा ने बताया कि 24 अक्टूबर को राणा प्रताप इंटर कॉलेज के ग्राउंड में विजयदशमी पर्व पर रावण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा।