खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बच्चो के मध्य मनाया गया फूलदेई पर्व, आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति व फूलदेई पर्व से बच्चो को कराया गया रूबरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने त्योहार के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तराखंड में चैत्र मास की संक्रांति अर्थात पहले दिन से ही बसंत आगमन की खुशी में फूलों का त्योहार फूलदेई मनाया जाता है। चैत्र के महीने में फुलारी पर्व के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे सूर्योदय के साथ ही घर की देहली पर रंग-बिरंगे फूल को बिखेरते घर की खुशहाली, सुख-शांति की कामना के गीत गाते हैं। समस्त बच्चों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति व लोक पर्व से रूबरू कराने हेतु इस पर्व को हर वर्ष विद्यालय के द्वारा बच्चों की बीच मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,

इस अवसर पर विद्यालय विद्यार्थियों के मध्य अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लक्ष्मी स्वरूपिणी विद्यालय की समस्त छात्राओं ने विद्यालय की देहली पूजन करते हुए माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्रदान किया।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर जी,श्रीमती हेमा भट्ट,ऊषा भट्ट, श्रीमती दीपा भट्ट,श्रीमती दीपा डसीला,देवकी रावत,श्रीमती नीतू चंद,
श्रीमती निर्मला जोशी
श्रीमती कमला राय, श्रीमती बबीता खनका, श्रीमती पिंकी कापड़ी, श्रीमती शकुंतला बिष्ट, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती नेहा गहतोड़ी, श्रीमती ऊषा चौसली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles