खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी की छात्रा सिमरन कौर राज्य स्तरीय इंस्पायर हेतु हुआ चयन, सितारगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिमरन के बेहतरीन साइंस मॉडल के आधार पर हुआ उनका चयन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म कक्षा नौ की छात्रा सिमरन कौर का चयन मैनेजमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस के अंतर्गत राज्य स्तरीय इंस्पायर हेतु हुआ है।विद्यालय के छात्र परम मौर्य व सिमरन को राज्य सरकार द्वारा अपने प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए दस -दस हजार रुपये प्रदान किए गए थे।

सितारगंज के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा द्वारा तैयार मॉडल को देखकर उपस्थित सभी निर्णायकों ने छात्रा की सराहना की व छात्रा का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया।क्षेत्र सभी विद्यालयों से अनेक विद्यार्थियों द्वारा साइंस एग्जीबिशन प्रोजेक्ट तैयार करके भेजे जाते हैं, जिसमें से उत्कृष्ट प्रोजेक्ट मॉडल तैयार करने वाले विद्यार्थियों का चयन आगामी चरण की एग्जीबिशन हेतु होता है। डायनेस्टी से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों का चयन आगामी चरण हेतु प्रतिवर्ष होता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रा को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय के अनेक छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड हेतु हुआ है ।वर्तमान समय औद्योगिकरण व नवीन तकनीकी का है, इन तथ्यों पर विचार करते हुए विद्यालय में विज्ञान प्रयोगात्मक कार्य हेतु नवीन तकनीकी व आधुनिक यंत्रों को उपलब्ध कराया गया है, विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब के आने से भी विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नवीन चेतना का विकास हुआ है। जिससे विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रोचकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों को और ऊंचा लेकर जाना है,उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे विद्यालय के अध्यापक, डॉ.बलवंत ऐरी व चंदन बोरा को भी ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने भी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विज्ञान का छात्रों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है वर्तमान समय को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीकी पर विद्यार्थी निरंतर शोध व अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र को अपनी रोचकता के आधार पर अपने कार्य का सही समय पर सही चुनाव करना चाहिए जिससे उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहयोग मिलता है। डायनेस्टी निरंतर इस पथ पर अग्रसर है और निरंतर कार्यरत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, भरत बिष्ट, विक्रम नाथ, दिगंबर भट्ट, मनोज जोशी, रमेश जोशी,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती चन्द्रा भंडारी, श्रीमती निर्मला भट्ट, श्रीमती मनीषा चंद, विजय कुमार, योगेश सोराडी, अशोक जोशी,व समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित छात्रा व उनके अभिभावकों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page