खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में लहराया परचम, हाई जंप,शॉट पुट में दो स्वर्ण व रजत तो दौड़ में कांस्य व रजत पदक पर जमाया कब्जा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। खटीमा की छात्रा नीतू चंद ने हाई जंप में स्वर्ण पदक व 4×400 मी. में कांस्य पदक,
अंशिका धामी ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक
साक्षी भंडारी ने हाई जंप में रजत पदक
पायल चंद ने 3000 मीटर में रजत पदक
प्राप्त किया है। छात्राओं का चयन आगामी खेल महाकुंभ देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रों व खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजय और मुश्किल दोनों ही बेहतरीन लोगों के पास आती है क्योंकि वो ही इन्हें बेहतर तरीके से पार कर सकते हैं।कामयाबी की राह पर जीत या हार तो मिलती रहती है लेकिन डरना नहीं चाहिए और सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए।उन्होंने बताया कि आज छात्राएं पढ़ाई के साथ- साथ खेल के मैदान में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही हैं।
विद्यालय विद्यार्थियों की इस अद्वितीय प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी भविष्य में विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान में भी नए आयाम अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, गिरीश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, करम सिंह ज्याला,कु. संजना, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles