खटीमा: KITM डिग्री कॉलेज सीमांत पत्रकारों के सम्मान के लिए आया आगे,हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर केआईटीएम प्रकाश पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर सीमांत क्षेत्र के 40 पत्रकारों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान से नवाजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान केआईटीएम डिग्री कॉलेज सीमांत पत्रकारों के सम्मान के लिए आगे आया है।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर केआईटीएम डिग्री कॉलेज ने प्रकाश पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर सीमांत क्षेत्र के 40 पत्रकारों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान से नवाजा है।केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ जर्नलिस्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर केआईटीएम प्रकाश पत्रकार सम्मान समारोह का गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग डॉ. विवेक कुमार सक्सेना व वरिष्ट पत्रकारों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की शुरूआत कालेज प्रबंध निदेशक बिष्ट ने पत्रकारों को शॉल उड़ाकर किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार खड़क सिंह गैड़ा, राजेश छाबड़ा, हरीश मेहरा, हीरा चंद राजपूत, असद जावेद, हरिनारायण अग्रवाल, गौरखनाथ, धीरेन्द्र गौड़ आदि ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विचार रखते हुए अपने अनुभव साझा किए।। सम्मान समारोह में 40 पत्रकारों को केआईटीएम प्रकाश लोकतंत्र प्रहरी के सम्मान से नवाजा गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कॉलेज के भविष्य की रणनीतियों एवं आरंभ के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में आईटी, एचएम, मॉस कॉम, बैंकिंग फाइनेंस के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक कुमार सक्सेना एवं इंदर गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

इस दौरान
कार्यक्रम कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष केशव भट्ट, सपना ठाकुर, मनीष सती, किरन शर्मा, गजेंद्र सिंह कन्याल, सुनील बुंगला, हिमांशु भट्ट, नरेंद्र चंद, दीपक भट्ट , अश्विनि कुशवाहा, राखी गुप्ता आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles