खटीमा: कूर्मांचल कॉलोनी निवासी रोहित बुंगला के लेफ्टिनेंट बन घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन,अपने परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बड़ा लेफ्टिनेंट बन रोहित ने खटीमा क्षेत्र का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के वार्ड नंबर 18 निवासी रोहित बुंगला ने आई एम ए देहरादून से पासिंग आउट हो लेफ्टिनेंट बन खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।लेफ्टिनेंट बने वार्ड संख्या 18 कूर्मांचल कॉलोनी निवासी रोहित बुंगला का घर पहुंचने पर वार्डवासियों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही रोहित के परिजनों को बेटे की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

रोहित के पिता पिता भवान सिंह बुंगला वर्तमान में असम राइफल्स 17 रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात है। रोहित ने भी परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लेफ्टिनेंट बन परिवार का नाम रोशन किया है। रोहित की उपलब्धि पर रोहित की वार्ड वासियों ने सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी है।

रोहित मूल रूप से बुगली गंगोलीहाट पिथौरागढ़ जनपद व हाल निवासी कूर्मांचल कॉलोनी खटीमा निवासी है। रोहित नौ दिसंबर को देहरादून में पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। रविवार को रोहित के घर पहुंचने पर वार्डवासियों ने ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं से स्वागत किया। साथ ही केक काटकर खुशियां मनाई और मिष्ठान वितरण किया। लेफ्टिनेंट रोहित के पिता भवान सिंह बुंगला वर्तमान में असम राइफल्स 17 रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात है।बेटे ही उपलब्धि पर बेहद गौरवान्वित है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस दौरान रोहित के दादा पूरन सिंह बुंगला, पिता भवान सिंह बुंगला, माता मनीषा बुंगला, चाची आशा देवी, निशा, नरेश सामंत, रमेश रौतेला, अंशिका, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका आदि मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page