खटीमा: बदले कोतवाली के निजाम तो अंजाम बदल गया,आपराधिक प्रवृति वाले के खिलाफ कसा शिकंजा,गौरव सोनकर नाम के उपद्रवी व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस को डीएम ने किया निलंबित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एक कहावत है कि जब निजाम बदलते हैं तो अंजाम भी बदल जाते हैं। ऐसा ही कुछ खटीमा कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह दानू को प्रभारी निरीक्षक बनाए जाने के बाद देखने को मिल रहा है। जिन गलत प्रवृति के लोगो को इससे पूर्व कोतवाली में चाय ठंडा काफी लस्सी मिला करती थी वहीं अब इस तरह के लोग कोतवाली के आसपास भी फटकने में कतराने लगे है।इसके अलावा जो पूर्व की भांति अपनी हद से बाहर कोतवाली में व्यवहार करने है उन्हे कोतवाली में धक्के मारकर बाहर का रास्ता भी दिखाया जा रहा है।वर्तमान में सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस द्वारा आईना दिखाए जाने लगा है

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों,सट्टेबाजों,मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के इंस्पेक्टर प्रकाश दानू व एसएसआई अशोक कुमार के निर्देशों के बाद खटीमा कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई है। इन्हीं निर्देशों के क्रम में खटीमा कोतवाली पुलिस ने बीते रोज अपराधियों को आश्रय देने वाले अवैध खनन कारोबारी व सट्टेबाजों को संरक्षण देने वाले लिप्त उपद्रवी व्यक्ति गौरव सोनकर निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा थाना खटीमा के लाइसेंसी शस्त्र के लाइसेंस को डीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

उक्त व्यक्ति के लाइसेंसी शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त करने की कोतवाल के निर्देश पर एसएसपी को कोतवाली द्वारा भेजी रिपोर्ट भेजी गई थी।वही उक्त रिपोर्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को भेजे जाने के उपरांत उक्त मामले को जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर द्वारा गौरव सोनकर के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। जिसकी सूचना उसके आवास पर शुक्रवार को नियमानुसार दी गई है। जबकि पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार गौरव सोनकर घर में नही मिला।सोनकर के लाइसेंसी शस्त्र को निलंबित किए जाने की सूचना को गौरव सोनकर के घर पर बाजार चौकी इंचार्ज एसआई संदीप पिलखवाल द्वारा चस्पा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

लेकिन बड़ा सवाल यहां पर अब यह उठता है अगर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के लाइसेंसी शस्त्र को उक्त व्यक्ति के अपराधियों को आश्रय देने,सट्टेबाजों व मिट्टी खनन माफियाओं को संरक्षण देने के आधार पर निरस्त करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी थी,जो की पुलिस का दायित्व भी है।लेकिन इससे पूर्व वो कौन पुलिस के अधिकारी थे जिन्होंने ऊपर के अधिकारियों को अंधेरे में रख उक्त व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने में अहम भूमिका निभाई।क्या इस मामले की भी जांच उच्च अधिकारी कर पाएंगे,वर्तमान में यह मुश्किल हो जान पड़ता है।फिलहाल वर्तमान में खटीमा कोतवाल प्रकाश दानू,एसएसआई अशोक कुमार व बाजार चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल की अहम भूमिका रही देखने को मिल रही है की वह खटीमा कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक किस्म के लोगो को आइना दिखाने का बखूबी काम कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles