खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की अध्यापिका कविता सामंत ने पास की एनसीसी की द्वितीय ऑफिसर एसोसिएशन ऑफिस ट्रेनिंग,अध्यापिका के ट्रैनिंग से लौटने पर स्कूल प्रबंध समिति ने किया स्वागत अभिनंदन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा की अध्यापिका श्रीमती कविता सामंत ने ग्वालियर में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी द्वारा आयोजित द्वितीय ऑफिसर एसोसिएशन एनसीसी ट्रेनिंग पूरी की। 20 दिन तक चले इस प्रशिक्षण में अध्यापिका द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अध्यापिका ने आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप किया।

ग्वालियर में एनसीसी के सभी प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक पास आउट हुए। शिक्षिका के विद्यालय लौटने पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षिका का स्वागत किया गया।

शिक्षिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता,जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर न चलें।महिलाओं के विकास एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें सदैव उनका सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट, भरत बिष्ट, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दयाकिशन पंत, विजय रावत, पूरन पाण्डेय, रमेश जोशी,
एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा
श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती सविता रावत,श्रीमती हेमा भट्ट,श्रीमती दीपा भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने शिक्षिका को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page