खटीमा: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा मे गणित प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,इंटर हाउस मैथ्स क्विज कंपटीशन जूनियर और सीनियर दो वर्गों के मध्य हुआ आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में इंटर हाउस मैथ्स क्विज कंपटीशन का आयोजन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में किया गया, जिसमें प्रत्येक स्तर पर विद्यालय की चार टीमों ने प्रतिभाग किया जिसके नाम कॉर्बेट, गंगोत्री, नंदा, राजाजी ने प्रतिभाग किया।

गणित प्रतियोगिता का चार चरणों में आयोजन किया गया। जिनमे बहु विकल्पीय राउंड, केस स्टडी राउंड, रैपिड फायर राउंड और बजर राउंड शामिल रहे। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रैपिड फायर राउंड और बजर राउंड था।जूनियर स्तर की चार राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा में राजाजी सदन (भूमिका वत्सल और भव्य सचान) प्रथम, कॉर्बेट सदन (अर्श चौधरी और भक्ति शर्मा) द्वितीय, नंदा सदन (लक्ष्य बिष्ट, वीर सिसोदिया) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर स्तर में कॉर्बेट हाउस (ललित और तनु सागर) प्रथम, गंगोत्री सदन (नेहा सैनी, तरुण सिंह) द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पर (तनु और शगुन) राजाजी ने प्राप्त किया। सभी विजेता टीम को कार्यक्रम प्रभारी अदिती वर्मा तथा मेघा जोशी ने प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अदिती वर्मा ने इस अवसर पर कहा की गणित का प्रयोग व्यक्ति के जीवन में विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है और इसका महत्व हर क्षेत्र में होता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: खरही गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला की मची हुई है धूम,श्रीकृष्ण भगवान की भक्ति से सराबोर से स्थानीय जन मानस ‌ ‌

कार्यक्रम सह प्रभारी मेघा जोशी ने कहा की गणित प्रतियोगिताओं से छात्र नए गणित और विज्ञान के दिशाओं में रुचि और प्राध्यापन की ओर अपना करियर भी चुन सकते हैं।इस प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग विज्ञान शिक्षक रत्नाकर पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,आठ उपाध्यक्ष, तीन मंत्री व दो संगठन मंत्री बनाए गए

गणित शिक्षिका कु.अदिति वर्मा और मेघा जोशी ने संयुक्त रूप से संचालन एवं स्कोरर की भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि गणित का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है, गणित हमारी दैनिक रोजमर्रा के साथ साथ हमारी तकनीकी से भी जुड़ा है। ऐसे आयोजनों से बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धा में सफल होते है तथा एक अच्छे नागरिक बनते है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद खटीमा शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ आयोजित,संस्था के प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा ने नव पदाधिकारियों को दिलाई उनके नव दायित्व की शपथ

इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाण्डेय, अजय कुमार पाल, हरीश लाल आर्य, हौसिला प्रसाद, निर्मल कुमार न्योलिया, योगेन्द्र सिंह,अच्युत कुमार सिंह ,हेमलता पाठक, दीपिका, स्मृति मंडल, पूजा भट्ट, ममता सोरारी, महेश भट्ट, ललित जोशी, कमला जोशी एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles