खटीमा: समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित छह दिवसीय हिंदी कैप्सूल कार्यशाला का हुआ समापन,समापन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल सरोज रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- अटल उत्कृष्ट थारू इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित छह दिवसीय हिंदी कैप्सूल कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल सरोज, नोडल अधिकारी रामेंद्र कटियार, बीआरसी समन्वयक करुणेश सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन चंद्र गहतोड़ी, मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पांडे की उपस्थिति में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया।

इस प्रशिक्षण में हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं गद्य, पद्य ,नाटक, उपन्यास आदि के प्रस्तुतीकरण में कक्षा कक्षा के कठिनाई का सरलीकरण कर उच्चतम संप्राप्ति और सीखने के प्रतिफल आधारित अनेक प्रकार के टिप्स बताए गए।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मातृभाषा में शिक्षण विषय पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: टनकपुर नगर पालिका पर ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने काम का भुगतान ना करने का लगाया आरोप,28 अगस्त तक काम का भुगतान ना होने पर परिवार सहित धरने की चेतावनी की जारी,पांच सभासदों के इस्तीफे के बाद अब ठेकेदार के उत्पीड़न के आरोपों से फिर चर्चाओं में नगर पालिका टनकपुर

शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मातृभाषा और लोक भाषा में कई प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । अवधी ,ब्रजभाषा ,भोजपुरी बंगाली आदि भाषाओं के साहित्य का पाठ किया गया ।इस वर्ष तमिलनाडु के महाकवि भारतियार सुब्रह्मण्य भारती के जीवन पर प्रकाश डाला गया और 75 दिनों तक चलने वाले दक्षिण भारतीय भाषा के बारे में चर्चा की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत

खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा मुन्नालाल सरोज ने प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को विद्यालय में सभी बच्चों को लाभान्वित करने की अपील की। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सितारगंज के समन्वयक संजीव बिजलवान संजीव बिल्जवान और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन खटीमा के आलोक सिंह ने हिंदी भाषा में हो रहे आधुनिक परिवर्तन पर जोर दिया । मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पांडे और सहायक प्रशिक्षक सतीश पाल सिंह ,राजाराम यादव ने प्रशिक्षण के विभिन्न विधाओं पर अपना विचार प्रकट किया ।संचालन नरेश चंद्र विनवाल तथा दिवाकर हालदार ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles