खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने एरीज वेधशाला नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,छात्र छात्राओं ने खगोलीय दुनिया को बेहद करीब से जान शैक्षिक भ्रमण का उठाया लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज नैनीताल में शैक्षिक भ्रमण कराया गया।इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय भौतिकी के आकर्षक क्षेत्रों से परिचित कराना था, जिससे उन्हें आकाशीय दुनिया के चमत्कारों का पता लगाने और खोजने के लिए प्रेरित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

इस मौके पर डायनेस्टी के छात्र छात्राओं के दल ने विभिन्न तारा समूहों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों के लिए यह एक अद्भुत शैक्षिक यात्रा थी।जिसका विद्यार्थियों ने कॉलेज एमडी धीरेंद्र भट्ट जी के निर्देशन में बेहद लुफ्त उठाया।साथ ही खगोलीय गतिविधियों पर ज्ञानार्जन कर शैक्षिक भ्रमण का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

शैक्षिक भ्रमण के अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, मानवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, तिलक मिश्रा, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles