खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज नैनीताल में शैक्षिक भ्रमण कराया गया।इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय भौतिकी के आकर्षक क्षेत्रों से परिचित कराना था, जिससे उन्हें आकाशीय दुनिया के चमत्कारों का पता लगाने और खोजने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस मौके पर डायनेस्टी के छात्र छात्राओं के दल ने विभिन्न तारा समूहों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों के लिए यह एक अद्भुत शैक्षिक यात्रा थी।जिसका विद्यार्थियों ने कॉलेज एमडी धीरेंद्र भट्ट जी के निर्देशन में बेहद लुफ्त उठाया।साथ ही खगोलीय गतिविधियों पर ज्ञानार्जन कर शैक्षिक भ्रमण का लाभ उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं।
शैक्षिक भ्रमण के अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, मानवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, तिलक मिश्रा, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली उपस्थित रहे।