खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा महाविद्यालय में कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा स्वर्गीय नंदन सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालयी योग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी तथा महिला वर्ग में इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय की टीम विजेता रही। पुरुष वर्ग में डी एस बी केम्पस नैनीताल तथा महिला वर्ग में रामनगर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।
इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एस एन राव, प्रो.नागेंद्र शर्मा (क्रीड़ा अधिकारी,कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल), प्रो.सुभाष वर्मा (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय,सितारगंज ) एवं आयोजन सचिव डॉ के के मिश्रा ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।प्राचार्य प्रो.एस एन राव ने अपने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की, प्रो.नागेंद्र शर्मा एवं प्रो सुभाष वर्मा ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ।
पुरुष वर्ग में हल्द्वानी ,रूद्रपुर,रामनगर,हल्दू चौड़ महाविद्यालय तथा डी एस बी केम्पस की टीम्स ने तथा महिला वर्ग में डी एस बी केम्पस नैनीताल, एम बी पीजी कॉलेज हल्द्वानी,राधेहरि महाविद्यालय काशीपुर, महिला महाविद्यालय हल्द्वानी , पी एन जी महाविद्यालय रामनगर,हल्दूचौड़ महाविद्यालय एवं खटीमा महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया।निर्णायकों की अहम भूमिका डॉ ज्योति चौहान (विभागाध्यक्ष योग विभाग,कुमाऊँ विश्वविद्यालय), डॉ पूजा चूफाल एवं डॉ एच सी पाठक ने निभाई
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशांत जोशी ने किया ।
आयोजन सचिव डॉ केके मिश्रा ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी प्राध्यापकों,छात्र-छात्राओं ,प्रशिक्षको, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र मोहन ,डॉ वी एन पांडेय,डॉ प्रमोद कांडपाल ,डॉ विपिन चन्द्र भट्ट,डॉ गुरेंद्र सिंह ,डॉ धीरज गहतोड़ी,डॉअक्ष बेलवाल,डॉ धीरज बिनवाल,डॉ मोनिका भैसोडा, श्रीमती मनीषा कड़ाकोटी,डॉ राहुल कुमार , मुरलीधर कापड़ी, शुभम् विश्वकर्मा, नीरज चन्द्र जोशी , सुदर्शन कुमार,श्रीमती मंजु जोशी , विनोद मेहरा, सूरज चंद आदि मौजूद रहे ।