खटीमा : कोलकाता की डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने को लेकर आईएमए उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर जोशी के नेतृत्व में सड़को पर उतरा आईएमए,एसडीएम को ज्ञापन सौंप दोषियों को कड़ी सजा के साथ चिकित्सको की सुरक्षा की मांग की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या मामले में चिकित्सको में भारी आक्रोश,दोषियों को फांसी देने की मांग

खटीमा(उत्तराखण्ड)- कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप व हत्या की जघन्य घटना के बाद पूरे देश में उबाल है।उत्तराखंड में भी आई एम ए के आव्हान पर पूरे राज्य में सड़को पर उतर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ ने जोरदार प्रदर्शन कर डॉक्टर बिटिया के साथ जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले को सख्त सजा देने की मांग की है।इंडियन मेडिकल एशोशियशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में खटीमा नगर की सड़कों पर सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ ने उतर कर डॉक्टर बिटिया के साथ रेप व हत्या की वारदात को अंजाम देने वालो को त्वरित रूप से सख्त सजा देने की मांग की।

इसके साथ ही शनिवार को पूर्ण रूप से चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर रहे, हाथो में न्याय के स्लोगन लिखी पट्टिकाओं को लेकर डॉक्टर आई एम ए ने नगर में जुलूस निकाल तहसील में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की वारदात पर अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है। आईएमईआई अध्यक्ष उत्तराखंड डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी के नेतृत्व में खटीमा क्षेत्र के चिकित्सकों ने अपने मांग पत्र में घटना की सीबीआई जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पीड़ित परिवार को सम्मान जनक सहायता देने।देश भर में अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किए जाने,सरकार को चिकित्सको व मेडिकल वर्कर्स के खिलाफ हिंसा मामले में जल्द सख्त केंद्रीय कानून बनाए जाने।इसके साथ ही एनएमसी को रेजिडेंट डॉक्टर से संबंधित विभिन्न विषय को हल करने हेतु एक समिति का गठन करने जो चिकित्सको से संबंधित विभिन्न विषयों का समाधान करे।संबंधित मांग पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण,एक्सप्रेस वे के निर्माण संबंध में अधिकारियों से ली जानकारी

अपनी विभिन्न मांगो को आई एम ए ने ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन के समक्ष रखा। आई एम ए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुए जघन्य अपराध से पूरे देश का चिकित्सकीय जगत शोक व रोष में है। आज खटीमा नगर में आईं एम ए बैनर तले स्थानीय सरकारी निजी चिकित्सको व मेडिकल कार्मिकों ने सड़को पर उतर डॉक्टर मीडिया के साथ रेप व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त सजा की मांग की है।इसके साथ ही चिकित्सको के कार्य स्थल सुरक्षा संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा की कार्यस्थल पर सुरक्षा चिकित्सको का अधिकार है जिस पर सरकार को जल्द कड़ा एक्शन ले कार्यवाही करनी होगी।तभी चिकित्सको के साथ कार्यस्थल पर होने वाले आपराधिक कृत्य रुक पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की छात्रा मुस्कान ने 'प्लांट फॉर द प्लेनेट ' के अंतर्गत जर्मनी में आयोजित UNFCCC COP-29 में किया प्रतिभाग,जर्मनी से लौटने पर मुस्कान का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

वही आई एम ए खटीमा के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी पांडे व महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह ने कोलकाता की घटना पर दुख व्यक्त कर दोषियों को फांसी की सजा देने के साथ चिकित्सको की कार्यस्थल पर सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद में भीषण सड़क हादसा आया सामने, खड़े ट्रक से कार की भीषण टक्कर मेंदो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में आई एम ए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी,खटीमा इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी पांडे, महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह,नागरिक अस्पताल खटीमा के चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर के सी पंत,डॉक्टर उमेश कुमार सुंदास,डॉक्टर प्रदीप सिंह,डॉक्टर संदीप मिश्रा,डॉक्टर विवेक अग्रवाल,डॉक्टर सी बी पाल,डॉक्टर लता जोशी,डॉक्टर अनीता चौधरी, डॉक्टर रेनू सिंह,डॉक्टर पी सी पांडे,डॉक्टर सुनील जोशी,डॉक्टर प्रेम खड़ायत,डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल,डॉक्टर रवि सिंह सहित अन्य चिकित्सक व सैकड़ो की संख्या में मेडिकल कर्मी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page