खटीमा: उत्तराखंड मीडिया क्लब का हुआ विस्तार,वरिष्ट पत्रकार हीरा राजपूत बने संरक्षक,मुस्तकिम मलिक वरिष्ट उपाध्यक्ष,कई अन्य पत्रकारों को संगठन में मिली अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा,
नवनियुक्त पदाधिकारीयों का किया गया स्वागत अभिनंदन

खटीमा(उधम सिंह नगर) – बुधवार को उत्तराखंड मीडिया क्लब की एक बैठक का खटीमा में आयोजन किया गया।पीलीभीत रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष दीपक फुलेरा तथा संचालन क्लब के महासचिव गोरखनाथ ने किया। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही पर समीक्षा की गई। तत्पश्चात संगठन के कार्यकाल, संगठन के विस्तार, संगठन हेतु बायलाॅज, सदस्यता शुल्क, संगठन की कोष हेतु मासिक शुल्क, संगठन को मजबूत करने तथा पत्रकार हितों सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

उक्त बैठक में सर्व सहमति से खटीमा के वरिष्ठ पत्रकार हीरा चंद राजपूत को क्लब का संरक्षक, मुस्तकीम मलिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूरज गुसाईं को उपाध्यक्ष, इश्तियाक अंसारी को मीडिया कोऑर्डिनेटर, उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष तथा परमजीत सिंह पम्मा को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सभी पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

इसके साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने, स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने तथा पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया। बैठक में क्लब के संरक्षक हीरा चंद राजपूत, अध्यक्ष दीपक फुलेरा, मीडिया कोऑर्डिनेटर इश्तियाक अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तकीम मलिक, सदस्य पत्रकार हरेंद्र प्रसाद तथा गगन सिंह आदि ने पत्रकारों के हितों की सुरक्षा, स्वतंत्र स्वच्छ निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त पत्रकारों का मार्गदर्शन किया तथा उनका प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हीराचंद राजपूत के जन्मदिवस को केक काटकर हर्षोल्लास पूर्वक मना उन्हे शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना की गई। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजपूत ने समस्त पत्रकारों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुनील सैनी, शंकर पलियाल, एसके राय तथा अरविंद कुमार सहित क्लब के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles