खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा टनकपुर रोड पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में स्टॉल लगाकर खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान पंजाबी महासभा के सेवादारों ने राहगीरों, स्थानीय लोगों को खिचड़ी वितरण किया उसके साथ ही आने जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर भी उन्हें खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। हम आपको बता दे की खटीमा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी प्रसाद का वितरण राहगीरों को किया जाता है।
वहीं खिचड़ी खाकर लोगों ने पंजाबी महासभा तथा उनके सेवादारों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय अरोरा, हरीश बत्रा, जितिन ग्रोवर, अनिल बत्रा, राहुल अरोरा, मनोज गुलाटी, मनोज वाधवा, हरभजन सिंह, हरजीत सिंह, मनोज छाबड़ा, जगजीत सिंह मल्ली, गोपाल किशन वाधवा, संतोष मेहरोत्रा, राजकुमार अरोरा, सोनिया सुनेजा,आरती बत्रा, कुलदीप गंभीर तथा दीप्ति ग्रोवर आदि मौजूद रहे।