खटीमा: KITM डिग्री कॉलेज खटीमा में “विजन फॉर विकसित भारत” शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता विषय पर पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम हुआ आयोजित,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक प्रमुख अतुल कुमार ने की शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सोमवार को खटीमा के KITM डिग्री कॉलेज में भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा आयोजित विजन फॉर विकसित भारत शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता विषय पर पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक प्रमुख अतुल कुमार रहे।

इस अवसर पर अतुल कुमार के द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मण्डल का परिचय कराते हुए विजन फॉर विकसित भारत शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के 11 बिन्दुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।इसके साथ ही डॉo आशीष उपाध्याय (जनपद संयोजक, भारतीय शिक्षण मंडल) ने शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

कार्यक्रम का संचालन विवेक सक्सेना विभागाध्यक्ष मास कम्युनिकेशन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट डायरेक्टर श्रीमती ज्योति बिष्ट, सपना ठाकुर, गजेंद्र कन्याल, नरेन्द्र चन्द, सुनील, केशव भट्ट, हिमांशु भट्ट, दीपक भट्ट, पायल जोशी, किरन शर्मा एवं समस्त अध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles