खटीमा(उत्तराखंड)- शिक्षा विभाग के वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी केदार दत्त जोशी के आकस्मिक निधन पर अमोडी क्षेत्र में शोक की लहर रही। अमोडी जीआईसी से अपनी सेवाए शुरू करने वाले स्वर्गीय जोशी का 24 अगस्त को खटीमा नागरिक अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था।
स्वर्गीय जोशी वर्तमान में शिक्षा विभाग मे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर बेरीनाग में कार्यरत थे। स्वर्गीय केदार जोशी अमोडी चम्पावत के मूल निवासी थे। उन्होंने अपनी सेवा जीआईसी अमोडी से ही शुरू की थी। अमोडी जीआईसी को बनाने में भी स्व जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
स्वर्गीय जोशी ने चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों के विभिन्न विद्यालयों मे अपनी सेवाएं दी है।उनके आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनने पर उनके गृह क्षेत्र अमोडी में शोक की लहर छा गयी। स्वर्गीय जोशी के आकस्मिक निधन पर अमोडी, स्वाला, बेलखेत की व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व जोशी ने कई वर्षों तक रामलीला मे लंकापति रावण का भी बेहतरीन किरदार निभाया था।वही शिक्षा विभाग से भी वह इसी माह रिटायर्ड होने वाले थे।वर्तमान में स्वर्गीय जोशी खटीमा में निवास कर रहे थे।उनके आकस्मिक निधन उपरांत शिक्षा विभाग सहित उनके परिजनों में शोक व्याप्त है।