खटीमा: इंस्टाग्राम पर महिला को दोस्ती के जाल में फंसा शारीरिक संबंध बनाने व विवाह से मना करने पर खटीमा निवासी युवक समेत तीन पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- इंस्टाग्राम में दोस्ती कर जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी करने से मना करने के मामले में पुलिस ने युवक समेत उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सितारगंज निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह विवाहित है। उसकी तीन बेटियां व एक पुत्र है। वर्ष 2019 में अनीस अहमद उर्फ अज्जु निवासी वार्ड संख्या 5 इस्लामनगर खटीमा से इस्टाग्राम के जरिये बातचीत हुई। अनीस अहमद उर्फ अज्जु ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और कई बार उसके साथ शारीरीक सम्बन्ध बनाए। इस बात का पता उसके पति को चला तो उसने उसको तलाक देकर अपने वैवाहिक सम्बन्ध समाप्त कर लिए। जब वह अपने पति से अलग हो गई तो अनीस अहमद उर्फ अज्जु से कहा कि वह उससे निकाह कर ले।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस पर अनीस आग बबूला हो गया और निकाह करने से मना करते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने उसके फोन करने पर उससे बात करना बन्द कर दिया और उसके कहने पर जाने-आने से मना कर दिया तो उसके द्वारा उसकी अश्लील फोटो फेसबुक, इस्टाग्राम, व अन्य संचार में माध्यमो से वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

28 नवंबर 2023 को जब वह अनीस अहमद उर्फ अज्जु के घर गई तो वहां पर अनीस अहमद की माता व उसके भाई के द्वारा उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में अनीस अहमद उर्फ अज्जू एवं उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles