खटीमा(उधम सिंह नगर)- इंस्टाग्राम में दोस्ती कर जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी करने से मना करने के मामले में पुलिस ने युवक समेत उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सितारगंज निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह विवाहित है। उसकी तीन बेटियां व एक पुत्र है। वर्ष 2019 में अनीस अहमद उर्फ अज्जु निवासी वार्ड संख्या 5 इस्लामनगर खटीमा से इस्टाग्राम के जरिये बातचीत हुई। अनीस अहमद उर्फ अज्जु ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और कई बार उसके साथ शारीरीक सम्बन्ध बनाए। इस बात का पता उसके पति को चला तो उसने उसको तलाक देकर अपने वैवाहिक सम्बन्ध समाप्त कर लिए। जब वह अपने पति से अलग हो गई तो अनीस अहमद उर्फ अज्जु से कहा कि वह उससे निकाह कर ले।
इस पर अनीस आग बबूला हो गया और निकाह करने से मना करते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने उसके फोन करने पर उससे बात करना बन्द कर दिया और उसके कहने पर जाने-आने से मना कर दिया तो उसके द्वारा उसकी अश्लील फोटो फेसबुक, इस्टाग्राम, व अन्य संचार में माध्यमो से वायरल कर दिए।
28 नवंबर 2023 को जब वह अनीस अहमद उर्फ अज्जु के घर गई तो वहां पर अनीस अहमद की माता व उसके भाई के द्वारा उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में अनीस अहमद उर्फ अज्जू एवं उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।