खटीमा: इंस्टाग्राम पर महिला को दोस्ती के जाल में फंसा शारीरिक संबंध बनाने व विवाह से मना करने पर खटीमा निवासी युवक समेत तीन पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- इंस्टाग्राम में दोस्ती कर जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी करने से मना करने के मामले में पुलिस ने युवक समेत उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सितारगंज निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह विवाहित है। उसकी तीन बेटियां व एक पुत्र है। वर्ष 2019 में अनीस अहमद उर्फ अज्जु निवासी वार्ड संख्या 5 इस्लामनगर खटीमा से इस्टाग्राम के जरिये बातचीत हुई। अनीस अहमद उर्फ अज्जु ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और कई बार उसके साथ शारीरीक सम्बन्ध बनाए। इस बात का पता उसके पति को चला तो उसने उसको तलाक देकर अपने वैवाहिक सम्बन्ध समाप्त कर लिए। जब वह अपने पति से अलग हो गई तो अनीस अहमद उर्फ अज्जु से कहा कि वह उससे निकाह कर ले।

इस पर अनीस आग बबूला हो गया और निकाह करने से मना करते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने उसके फोन करने पर उससे बात करना बन्द कर दिया और उसके कहने पर जाने-आने से मना कर दिया तो उसके द्वारा उसकी अश्लील फोटो फेसबुक, इस्टाग्राम, व अन्य संचार में माध्यमो से वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

28 नवंबर 2023 को जब वह अनीस अहमद उर्फ अज्जु के घर गई तो वहां पर अनीस अहमद की माता व उसके भाई के द्वारा उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में अनीस अहमद उर्फ अज्जू एवं उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles