खटीमा: एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई हादसे में दो श्रद्धालुओं की हुई मौत,आवारा पशु को बचाने के चलते हुई दुर्घटना,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पूर्णागिरि श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार दो लोगों की मौत

खटीमा(उत्तराखंड)- फर्रुखाबाद से पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क हादसे का शिकार हो गईं इस हादसे में दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई, हादसे के बाद श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और घटना की सूचना सत्रहमील पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई।हादसे शनिवार की देर रात लगभग 2 बजे हुआ।

इस दुखद दुर्घटना में फर्रुखाबाद से पूर्णागिरि माता के दर्शन करने जा रहे हैं श्रद्धालुओं से भरी एक्सयूवी कार कलेक्टर फार्म पोलीगंज के बीच पहुंची ही थी कि अचानक गाड़ी के सामने आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर अंकुर कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और एक्सयूवी कार संख्या यूपी 76वाई,0777 पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि गाड़ी के आगे के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए घटना के समय गाड़ी में एक ही परिवार के कुल 7 लोग सहित एक आठ माह की बच्ची अनन्या सवार थे। श्रद्धालुओं की चीज बुखार सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े पुलिस की सहायता से घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया। इलाज के दौरान खोटबन्दी कुइयाँ बरबा दरवाजा जिला फर्रुखाबाद निवासी पुष्पा देवी पत्नी अजय पाल आयु 61 तथा रत्नेश पत्नी जोगेंद्र सिंह 38 की मौत हो गई। कार चालक अंकुर कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी अंकुर कुमार, जोगिंदर सिंह पुत्र रामपाल आयु 49,नबिया राठौर पुत्र जोगेंद्र सिंह आदि लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल पीलीभीत में इलाज चल रहा है हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

घटना के समय मौके पर चौकी प्रभारी 17 मिल कोतवाली खटीमा एसआई ललित सिंह बिष्ट सहायक एसआई पूर्ण चन्द्र पांडेय कांस्टेबल विपिन कुमार त्रिभुवन पडलिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles