खटीमा: राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका,प्रदर्शन कर जताया अपना आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के मुख्य चौक पर यूथ कांग्रेस द्वारा एनएसयूआई सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति भाजपा मंत्रियों व विधायकों द्वारा निंदनीय व अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्रियों व विधायकों पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित व अनर्गल बयान बाजी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयान बाजी बीजेपी का अंदरूनी डर एवं बौखलाहट है तथा भाजपा नफरत और आक्रोश भड़काने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

वहीं यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, धमकियों से डरने वाले नहीं है, झूठ और फरेब के सामने डटकर खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम नफरत नहीं मोहब्बत फैलाने वालों में से है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

वहीं कांग्रेस पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर ने कहा कि बीजेपी के पास कोई संस्कार नहीं है, उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए। देश इन्हें माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से इनको माफी मांगनी चाहिए।

वही नगर अध्यक्ष कांग्रेस रवीश भटनागर ने कहा की बीजेपी राहुल गांधी को बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।बीजेपी देश में राहुल गांधी के खिलाफ जो माहौल बनाना चाह रही है उसके खिलाफ मजबूती के साथ खड़ी है।उनके है अनुचित बयान का जवाब कांग्रेस द्वारा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक मुंडेला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, नीरज सिंह कन्याल, विक्रम बुंगला, नासिर खान, वीरेंद्र राज, जगत भंडारी, विवेक, गौर सिंह राणा, मनीष राणा, मोहित राणा, सूरज राणा, हिमांशु भट्ट, प्रियांशु सोनकर, पवन कुमार, अंगद कुमार, शुभम भंडारी, राहुल बिष्ट, दीपेश कुमार, हैदर अली, देवेंद्र, अरविंद कुमार तथा पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles