खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को यूपी सीमा से लगे मोहनपुर निवासी युवक अनिल राणा की जादोपुर में लाठी डंडों व सरिया से पीट पीट कर की हत्या मामले का खटीमा कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।पुलिस के अनुसार अनिल की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई।जिसमे दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
हत्याकांड के खुलासे में पुलिस द्वारा बताया गया की 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को मृतक अनिल के भाई द्वारा तहरीर दे बताया गया कि उनके भाई अनिल सिंह की दिनाँक 18 अक्टूबर की रात्रि समय 20.30 से 22.30 के मध्य अभियुक्ता सुन्दरवती के घर जादोपुर मे बुलाकर पीटकर हत्या की गई है।
मृतक को हत्यारोपियो द्वारा बंधक बना कर उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल किया गया।मृतक अनिल से मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक की माँ व बलराज सिंह का पहुंच घटना स्थल पर मारपीट का विरोध किया गया।जिस पर अभियुक्तगण उन्हे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।वही गंभीर घायल अनिल सिंह को उपचार हेतु उनके परिजन सरकारी अस्पताल खटीमा लाए जहाँ डाक्टर द्वारा अनिल सिंह को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया था।
वही उक्त मामले में मृतक अनिल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की शाम को नामजद आरोपियों कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ 2-सुमित सिंह पुत्र रुप सिह 3- सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिव कुमार निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा सहित अन्य के
खिलाफ धारा 103(1) /351(2) 127(2)/3(5) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर हत्याकांड के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया, साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद भी ली गयी, जिनके बाद पुलिस ने उक्त हत्याकांड का त्वरित कार्यवाही कर हुए 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दो हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुये उनकी निशानदेही घटना में प्रयुक्त लाठी, डन्डे तथा नुकीली सरिया बरामद की गयी।
पुलिस ने युवक अनिल की हत्या के पीछे अभियुक्त कृष्ण सिंह की भाभी सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिवकुमार सिंह राणा के साथ मृतक अनिल सिंह के अवैध संबंध होना तथा विरोध किये जाने पर पूर्व मे अनिल सिंह द्वारा अभियुक्त सुमित के साथ मारपीट, गाली गलौज किये जाने की पुरानी रंजिश का होना पाया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपियों द्वारा मृतक अनिल सिंह को कमरे में बंधक बना हाथ बांध कर तथा मुंह मे कपडा ठूंस कर लाठी डण्डे पीटकर तथा गर्म सरिया से जलाकर व गोद कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।वही खटीमा पुलिस ने 24 घंटे में अवैध संबंधों के चलते हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए
हत्या आरोपी कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा उम्र 40 वर्ष व सुमित सिंह पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर उम्र 26 वर्ष को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।