

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में केमिस्ट्री एसोसिएशन
की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है, दवा व्यवसाई जीडी जोशी को लगातार छठवीं बार अध्यक्ष पद की कमान दी गई है।जबकि हरीश शर्मा लगातार दूसरी बार महामंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि अतुल अरोड़ा फिर से कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
फिर से अध्यक्ष बनाए गए जीडी जोशी के अनुसार यह टीम मिलकर एसोसिएशन को नए आयामों तक ले जाने के लिए काम करेगी,साथ ही दवा विक्रेताओं के हित का संवर्धन करेगी।

6ठवीं बार शपथ लेने के उपरांत केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी०डी० जोशी ने मीडिया को बताया की केमिस्ट एसोसिएशन सभी दवा व्यवसाइयों के हित के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी तथा किसी भी ऐसे अपने केमिस्ट साथी का सहयोग नहीं करेगी जो नशे का धंधा करता हो एवं इस कार्य में लिप्त हो। उन्होंने ऐसे केमिस्टों से अपने दवा व्यवसाय से परहेज रखने को कहा और दवा व्यवसाय के नियमों के हिसाब से ही कारोबार करने का अनुरोध किया। इसी के साथ उन्होंने सभी दवा व्यवसाइयों से अपनी एसोसिएशन का सक्रिय सदस्य बनने की अपील की जिससे उन्हें आने वाले किसी भी समस्या से जूझना ना पड़े।
इस कार्यक्रम में कुमाऊं संभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष भुवन चंद जोशी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं चुनाव प्रभारी विक्रम गुलाटी, अजय तिवारी एवं विकास गोयल तथा समस्त दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।






