खटीमा: मानदेय वृद्धि सहित पांच सुत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बाल विकास कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, मांगों के पूरा ना होने तक धरना अनिश्चित काल रहेगा जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मानदेय वृद्धि सहित पांच सुत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां का धरना प्रदर्शन ब्लॉक परिसर में तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अपनी मां को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

गौरतलब है की आंगनबाड़ी संगठन पिछले कई दिनों से एसडीएम, तहसीलदार व बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित करता रहा है। मांगें न माने जाने पर कार्यकत्रियों ने सोमवार से बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने धरने शुरू कर दिया था जो तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर कार्यकत्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए जमकर नारेबाजी की।

आंगनबाड़ी संगठन की सचिव इंद्रा पोखरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने संगठन के माध्यम से मानदेय में वृद्धि किये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे है। लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी है। उन्हांने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूरी लगन के साथ करती है। बावजूद इसके सरकार उन्हें बेहद कम मानदेय देती है। उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 18 हजार रुपये मानदेय देने, 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष मानदेय में बढ़ोत्तरी किये जाने, सेवानिवृत होने पर कार्यकत्री को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने, कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

उन्होंने चेतावानी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नही किया तो उनका आन्दोलन जारी रहेगा। इस दौरान धरने में अमरजीत कौर,लखविंदर कौर, इंद्रा पोखरिया, पुष्पेंद्री,कमला बिष्ट, शोभा रस्तोगी, जानकी गहतोड़ी, कमला बिष्ट, मीनू जोशी,शोभा रस्तोगी,शीला पोखरिया, आशा, किरन मौर्या, कलावती देवी हीरा देवी,ममता आर्या आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page