खटीमा(उधम सिंह नगर)- मानदेय वृद्धि सहित पांच सुत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां का धरना प्रदर्शन ब्लॉक परिसर में तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अपनी मां को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
गौरतलब है की आंगनबाड़ी संगठन पिछले कई दिनों से एसडीएम, तहसीलदार व बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित करता रहा है। मांगें न माने जाने पर कार्यकत्रियों ने सोमवार से बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने धरने शुरू कर दिया था जो तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर कार्यकत्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए जमकर नारेबाजी की।
आंगनबाड़ी संगठन की सचिव इंद्रा पोखरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने संगठन के माध्यम से मानदेय में वृद्धि किये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे है। लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी है। उन्हांने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूरी लगन के साथ करती है। बावजूद इसके सरकार उन्हें बेहद कम मानदेय देती है। उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 18 हजार रुपये मानदेय देने, 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष मानदेय में बढ़ोत्तरी किये जाने, सेवानिवृत होने पर कार्यकत्री को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने, कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी करने की मांग की।
उन्होंने चेतावानी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नही किया तो उनका आन्दोलन जारी रहेगा। इस दौरान धरने में अमरजीत कौर,लखविंदर कौर, इंद्रा पोखरिया, पुष्पेंद्री,कमला बिष्ट, शोभा रस्तोगी, जानकी गहतोड़ी, कमला बिष्ट, मीनू जोशी,शोभा रस्तोगी,शीला पोखरिया, आशा, किरन मौर्या, कलावती देवी हीरा देवी,ममता आर्या आदि मौजूद रहे।