खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कोविड अस्पतालो को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध करने की मांग,ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कार्यकर्ताओं संग मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर) – सीमांत खटीमा इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से बिगड़ते हुए हालातों को देखकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खटीमा निर्धन व आमजन को कोविड इलाज में राहत दिलाने के लिए आगे आई है।खटीमा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस उमेश उर्फ बॉबी राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खटीमा तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज निर्धन व आमजन के कोविड इलाज सरकार के आयुष्मान योजना के तहत करवाने हेतु खटीमा के सभी कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध करने की मांग ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप मांग करी की वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार जहां कोविड-19 की संख्या बढ़ रही है। वही इन हालातों में खटीमा क्षेत्र के निर्बल व निर्धन वर्ग के कोविड मरीज प्राइवेट कोविड अस्पतालों में इलाज महंगा होने की वजह से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। जिसकी वजह से इलाज के अभाव में निर्बल व निर्धन वर्ग को दम तोड़ना पड़ रहा है।

इसलिए खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग करती है कि खटीमा में प्रशासन द्वारा खोले गए सभी निजी कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध किया जाए। ऐसा होने से खटीमा क्षेत्र के निर्धन ,निर्बल व आमजन का इलाज आयुष्मान योजना के तहत इन अस्पतालों में आसानी के साथ हो सकेगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन करती है कि उनकी मांग पर विचार कर जल्द से जल्द खटीमा सहित प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध कर निर्धन निर्बल वह आम जन को इलाज में आयुष्मान योजना के तहत राहत देने का काम किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

वही खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन सौंपने वालो में खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी राठौर,नासिर खान,राशिद अंसारी,नरेंद्र आर्या, पंकज टम्टा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles