खटीमा: के. आई. टी. एम. डिग्री कॉलेज ने उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह द्वितीय-2024″ का रविवार को किया भव्य आयोजन,उधम सिंह नगर नैनीताल व चंपावत जनपद के 150 शिक्षको को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस, राजपूत रहे मौजूद

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के अग्रणी शैक्षिक संस्थान के. आई. टी. एम के द्वारा दूसरी बार रविवार 7 अप्रैल 2024 को उत्कर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में सुबह दस बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर डी एस राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह की शुरुवात की गई।कार्यक्रम को समय के अनुसार तीन स्लॉट (सत्र) में विभाजित किया गया था। जिसमें खटीमा विकास खंड के साथ साथ नानकमत्ता, सितारगंज, मझोला किच्छा, रुद्रपुर हल्द्वानी टनकपुर बनबसा क्षेत्र के प्रतिष्ठित सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 150 अध्यापकों को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस, राजपूत ने प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथि अध्यापकों के लिए महाविद्यालय के एच. एम विभाग के द्वारा स्वागत कार्यक्रम से लेकर भोजन की पूरी व्यवस्था की गई।

वहीं कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी विभागों क्रमशः होटल मेनेजमेंट, आई टी, पत्रकारिता एवं जनसंचार और बैंकिंग एंड फाइनेंस विभाग के विद्यार्थियों ने भी अहम भूमिका निभाई।कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते बताया की यह दूसरी बार केआईटीएम डिग्री कॉलेज संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षको को सम्मानित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षक इंदर नाथ गोस्वामी व किरन शर्मा के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट व जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस, राजपूत ने स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न कॉलेज से पहुंचे शिक्षक गणों कॉलेज के छात्र छात्राओं व शिक्षक गणों को लोकतंत्र के महापर्व को लेकर वोटर की भूमिका तथा जागरुकता के लिए सभी के द्वारा मतदान किए जाने की शपथ करवाई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस मौके पर के आई टी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने कहा की
KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस द्वारा आयोजित, शिक्षक सम्मान समारोह द्वितीय 2024, में विश्व के प्रत्येक महानुभूतियों एवं हर क्षेत्र में स्थापित व्यक्तियों को किसी न किसी रूप सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ठ शिक्षकों को हर वर्ष सम्मानित करके इस पुण्य हवन में KITM संस्थान अपनी आयोजन रूपी सूक्ष्म आहुति देने का प्रयास गत पिछले वर्ष के कर रहा है।

शिक्षा समाज का आधार है, और बिना शिक्षक के इस समाज की परिकल्पना ही अधूरी है। हम उन सभी शिक्षकों को मंच प्रदान करना चाहते हैं जिन्होंने सैकड़ो विद्यार्थियों को किसी न किसी मुकाम तक पहुंचाया तो जरूर लेकिन किसी पुरुस्कार के लिए दौड़ में शामिल नहीं होना चाहा। KITM परिवार के सभी सदस्य और समाज सभी सम्मानित शिक्षक गणों के सदैव ऋणी है और रहेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस, राजपूत जी के द्वारा कहा गया- KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने “शिक्षक सम्मान समारोह” के तहत शिक्षकों को सम्मानित कर अपनी दूरगामी सोच व समर्पण दिखाया है जिसका मैं तहे दिल से प्रशंसा करता हूं साथ ही उन्हें विश्वास है की के आई टी एम कॉलेज आगे भी बेहतरीन शिक्षको को सम्मानित करने के इस क्रम को जारी रखेगा।ताकि इस तरह के आयोजन अन्य शिक्षको को भी उनके क्षेत्र में प्रेरित करे।

वहीं अंत में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस, राजपूत डायेरेक्टर ज्योति बिष्ट ने कॉलेज के विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्षों व फेकल्टी मेंबर्स को सम्मानित कर सफल कार्यक्रम की बधाईयां प्रेषित की।इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के छात्र छात्राओं की भी बेहतरीन भूमिका रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page