खटीमा: साहित्य उत्थान व सीमांत बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के चलते अपनी नई पहचान बना रहा केआईटीएम डिग्री कॉलेज,उच्च शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में बन रहा अग्रणी शैक्षिक संस्थान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लगातार दूसरे वर्ष कॉलेज ने अतर्राष्ट्रीय कवि कुंभ व फायर बर्ड टेलेंट हंट का सफल आयोजन कर दिखाई अपनी प्रतिबद्धता

वरिष्ट साहित्यकार डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” व केआईटीएम के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट रहे सफल आयोजन के सूत्रधार

खटीमा(उधम सिंह नगर)- व्यवसायिक व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना रहा खटीमा का केआईटीएम डिग्री कॉलेज साहित्य उत्थान व संवर्धन के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य कर रहा है। कॉलेज की प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” के सफल प्रयासों से वर्ष 2024 में भी कॉलेज परिसर में सीमांत क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के लिए आयोजित फायरबर्ड टैलेंट हंट प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय कवि कुंभ का सफल आयोजन किया गया। बीते रविवार इस सफल आयोजन के कॉलेज परिसर में सैकड़ो लोग साक्षी बने।

कार्यक्रम का शुभारंभ के. आई.टी.एम के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” व कॉलेज में आए सभी विशिष्ट अतिथियों व महाविद्यालय के फैकल्टी मैंबर्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम मंच संचालन महाविद्यालय के एच.एम व आई टी विभाग की छात्राओं रीमा बिष्ट और नवजोत कौर ने किया।

फायर बर्ड टेलेंट हंट प्रतियोगिता में खटीमा के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रूप से खटीमा के डायनेस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी, नोजगे पब्लिक स्कूल टिंक्वल, एसएमएस दत्ता नोजगे पब्लिक स्कूल, सर्राफ पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल, राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, अलक्ष्या पब्लिक स्कूल, आर एल के पब्लिक स्कूल, आचार्य नरेंद्र देव, ऑस्मिक एकॉडमी, G.I.C चारूबेटा ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

फायर बर्ड-प्रथम कार्यक्रम को 4 शैलियों को वर्गीकृत किया गया था, जिसमें कि स्टैंडअप कॉमेडी, संगीत, कविता, शार्ट स्टोरी थी। स्टैंडअप कॉमेडी में लगभग 18-20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें डायनॉस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी के दिपांशु गहतोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उसी क्रम में दूसरे स्थान पर सरस्वती एकेडमी बिगराबाग की हिमानी जोशी और तीसरे स्थान पर नोजगे की आयरा ऑल्वी रहीं। वहीं कविता में अलक्षया पब्लिक स्कूल की साक्षी सनवाल ने प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर ऑस्मिक एकॉडमी के आयुष पोखरिया व तीसरे स्थान पर अलक्ष्या की साक्षी सनवाल रहीं। गीत प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव के उमर अनसारी ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर एस एम एस दत्ता के जागरुत दत्ता व तीसरे स्थान पर डॉयनेस्टी मॉर्डन के दिपांशु रहे। जबकि शार्ट स्टोरी में अलक्ष्या की हिमांशी ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर सर्राफ पब्लिक स्कूल की अग्रिमा टंडन व तीसरे स्थान पर डॉयनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल के दिपांशु गहतोड़ी रहे। सभी विजय प्रतिभागी बच्चो को केआईटीएम प्रबंधन द्वारा सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम के मध्य ही KITM महाविद्यालय से आई टी., एच. एम व मॉसकॉम के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक लघु नाटक “भू-कानून” पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

वही अगले चरण में लगातार दूसरे वर्ष साहित्य उत्थान व संवर्धन के उद्देश्य व भावी पीढ़ी में साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने हेतु अतर्राष्ट्रीय कवि-कुंभ द्वितीय 2024″ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” के द्वारा किया गया। जिसमें भारत व नेपाल के प्रख्यात व प्रबुद्ध साहित्यकारों व कवियों ने अपनी कविताओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।कवियों की सूची में राज्य स्तरीय कवियों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी कवियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कवि कुंभ में विभिन्न काव्य विधाओं के रंग भर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

अंतराष्टीय काव्य कुंभ में कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाएं कुछ इस प्रकार रही….

हाथ मिले पाऊं मिले,
बोली वचन प्यार मिले,,,
हरी प्रसाद जोशी,”नेपाल”

मैं खोज रही ऐसा आकाश जो फिर ना उठे गगन मंडल में,,
मधु हमाल “नेपाल”

आ गया ऋतु राज पावन
खिल उठी कलिया मिलन की,,
महेन्द्र प्रताप पाण्डेय ‘नन्द’।

लहजे से नर्म है आंखों में चिंगारी है,
अब किस तरह बताए हम प्रलयकारी है,,
आकाश प्रभाकर, “ओज कवि”

ताता थैया करते पांव,सजधाज सैंया आते गांव,,
त्रिलोचन जोशी,टीसी गुरु।

जिनके बच्चे उदास रहते है,
उनके सपने उदास रहते है,,
शहजादा अबसार सिद्दकी,

नए पुराने कपड़े सिलकर,
में ही उन्हे सजाती हूं,,
बाल कवि नूरे निशॉ,

हरितीमा बसंत की नए गीत गा रही,,
रावेंद्र कुमार “रवि “

कितनी सुखद सुहानी शाम,
शरद पूर्णिमा की मनमानी शाम,,
दया भट्ट “दया”

डाल बूटा में फूल खिली गया,,
तरुण सकलानी ‘सरल’,

वीर है हम शोर्य की हर बात कहेंगे,,
शुचिता अजय श्रीवास्तव,

वो अलग ही अपनी दुनिया बनाए बैठे है,
माथे पर तिलक चंदन रोली सजाएं बैठे है,,
दीपक फुलेरा”बेबाक”

आने का वादा करके कही तू मुकर ना जाए,,
रामचन्द्र प्रजापति ‘दद्दा प्रेमी”,

जिंदगी की तल्खियां कुछ यूं छुपाई दोस्तो,,
बसंती सामंत

उधर जो मुस्कुराया जा रहा है,
हमारा दिल जलाया जा रहा है,,
अमीर अहमद “अमीर”

ऋतुओं का राजा बसंत आया रे,,
डॉ नीलम पाण्डेय ‘नीलिमा”,

ऐसी चली बसंत बयारी,
मन तितली सा हुआ चंचल,,
शान्ति देवी “शान्ति”,

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

घर घर बजत बधाई,सज रही अवध नगरिया,,
हेमा जोशी ‘परू’,

खुश था बगीचे में नन्हा सा पौधा,,
रविन्द्र पाण्डेय ‘पपीहा’,

प्यारा भारत देश हमारा,नशा मुक्त संकल्प हमारा,,
सत्यपाल सिंह “सजग” पीलीभीत उत्तर प्रदेश।

बसंती परिधान ओढ़ कर सूरज ने भी रंग जमाया,,
डॉ रूप चंद्र शास्त्री “मयंक”

जा चुकी ठंड मौसम सुहाना हुआ,,
राम रतन यादव “रतन”

पास होना तो मुक्कदर की बात है,,
नजीर अहमद ‘नजर’,

हजारों बेटे अपने देश पर कुर्बान करते है,,
नूर मुहम्मद ‘नूर’,

मैंने तो तेरे वास्ते क्या क्या नही किया,,,
तौकीर ,तकी हनफी,

शहर में क्या रखा यारो
चलो हम गांव चलते है,,
पंडित विपिन चंद्र जोशी

अंतर्राष्ट्रीय काव्य कुंभ में सभी कवियों ने बारी-बारी अपनी रचनाओं को प्रदर्शित कर परिसर में उपस्थित सभी दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया। साथ ही जमकर अपनी रचनाओं में तालिया बटोरी।

फायर बर्ड टेलेंट हंट के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य निर्माणकों की भूमिका में शैरी सिंगर,पंकज उप्रेती, प्राध्यापक महाविद्यालय टनकपुर डिग्री कॉलेज, त्रिलोचन जोशी व राम रतन यादव रहे।

परिसर में मुख्य अतिथियों के रूप में धीरेंद्र चंद भट्ट,प्रबंध निदेशक डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनक़ी,एड कवींद्र कफलिया,रमेश रौतेला,भगत सिंह बोरा,प्रधानाचार्य विद्या मंदिर खटीमा, आनंद मिश्रा वाइस प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा,रमेश चंद्र जोशी,मनोहर पांडे,श्याम वीर सिंह सहित
विभिन्न विद्यालयों के प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षकांए उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में केआईटीएम डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट डायरेक्टर हंसा बिष्ट ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापको व कॉलेज के छात्र छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।इसके साथ ही आगे भी संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन को आयोजित करते का संकल्प दोहराया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page