विधायक कापड़ी की धर्मपत्नी ने कार्यवाही ना होने पर बच्चो सहित कोतवाली में धरने की दी चेतावनी
खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा में विधानसभा चुनाव के एक साल बाद अचानक एक बार फिर से राजनीति अपने अलग रंग को अख्तियार कर चुकी है। चुनाव के एक साल बीतते ही अचानक क्षेत्रीय विधायक भूमिका कापड़ी के पुतला फूंकने की होड़ सी जहां मच गई है। वही रात के अंधेरों में कुछ लोगों ने विधायक भुवन कापड़ी की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा डालें। जिसके बाद से खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस कृत्य के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
विधायक खटीमा व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के बीती रात कुछ लोगो द्वारा गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों व विधायक की धर्मपत्नी कविता कापड़ी व माता जी के साथ कांग्रेसियों ने खटीमा कोतवाली का घेराव कर कोतवाल के समक्ष अपना आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही कोतवाल नरेश चौहान का घेराव कर कांग्रेसियों ने पोस्टर लगाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।साथ ही 24 घंटे में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है।
विधायक भुवन कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी ने कार्यवाही नहीं होने पर बच्चो संग कोतवाली में धरना देने की भी पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है। कोतवाल नरेश चौहान ने जांच कर कार्यवाही का विधायक की धर्मपत्नी कविता कापड़ी और कांग्रेसियों को आश्वासन दिया है।इधर कोतवाली में विधायक भुवन कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी ने कुछ लोगो पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा मीडिया से रूबरू हो फूट फूट कर रोने भी लगी।उन्होंने अपने परिवार की एवम बच्चो की सुरक्षा को खतरा होने की बात कही।
कोतवाली के घेराव के उपरांत कांग्रेसियों ने कोतवाली से जूलूस के रूप में तहसील खटीमा पहुंच जोरदार प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की। साथ ही इस पूरी राजनीति के लिए पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा के लोगो को जिम्मेदार ठहराया।साथ ही विधायक भुवन कापड़ी की छवि को खराब करने के लिए बीजेपी द्वारा गंदी राजनीति करने की भी बात कही।वही कांग्रेसियों ने खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को खटीमा में माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई करने की भी मांग की। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उक्त मामले में जांच उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कोतवाली व तहसील घेराव करने वाले कांग्रेसियों में पीसीसी सदस्य उत्तराखंड बॉबी राठौर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद,नगर कांग्रेस अध्यक्ष,रवीश भटनागर,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्या,नासिर खान,राशिद अंसारी,राज किशोर सक्सेना,मोहसिन बैग,अरविंद कुमार,उषा सक्सेना,नवीन भट्ट,रेहान अंसारी,जसविंदर सिंह पप्पू,प्रवीण बिष्ट,लक्ष्मण सिंह राना,विक्रम बुंगला,दान सिंह राना सहित दर्जनों दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।