कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु खटीमा विधायक पुष्कर धामी की वीडियो सन्देश जारी कर जनता से अपील

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड की सीमांत विधानसभा खटीमा में जहां लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं वही अब जापानी बुखार ने भी खटीमा में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी कोरोना व जापानी बुखार बुखार रोकथाम हेतु प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की साथ ही अपनी विधानसभा की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से बीमारियों की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।

Advertisement
Advertisement

वही विधायक धामी ने कहा कि उन्होंने सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण व जापानी बुखार रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है।मुख्यमन्त्री द्वारा स्वास्थ्य सचिव व जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया गया है कि खटीमा क्षेत्र में संक्रमण रोकथाम हेतु विशेष कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

साथ ही विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा विधानसभा की जनता से बुखार या तेज सिर दर्द होने पर तुरंत आपने पास के स्वास्थ्य केंद या नागरिक चिकित्सालय खटीमा में जांच कराए जाने की अपील की है।विधायक के अनुसार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम व जापानी बुखार हेतु व्यापक इंतजाम किए जा रहे है।खटीमा विधानसभा को जनता किसी भी तरह के लक्षण या स्वास्थ्य खराब होने पर सरकारी अस्पताल पहुँच जांच करा बीमारियों की रोकथाम हेतु सजगता दिखाए।उत्तराखण्ड सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।अगर सब मिल कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे तो कोरोना बीमारी निश्चित हारेगी व हम सब जीतेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *