कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु खटीमा विधायक पुष्कर धामी की वीडियो सन्देश जारी कर जनता से अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड की सीमांत विधानसभा खटीमा में जहां लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं वही अब जापानी बुखार ने भी खटीमा में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी कोरोना व जापानी बुखार बुखार रोकथाम हेतु प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की साथ ही अपनी विधानसभा की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से बीमारियों की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

वही विधायक धामी ने कहा कि उन्होंने सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण व जापानी बुखार रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है।मुख्यमन्त्री द्वारा स्वास्थ्य सचिव व जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया गया है कि खटीमा क्षेत्र में संक्रमण रोकथाम हेतु विशेष कदम उठाए जाएं।

साथ ही विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा विधानसभा की जनता से बुखार या तेज सिर दर्द होने पर तुरंत आपने पास के स्वास्थ्य केंद या नागरिक चिकित्सालय खटीमा में जांच कराए जाने की अपील की है।विधायक के अनुसार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम व जापानी बुखार हेतु व्यापक इंतजाम किए जा रहे है।खटीमा विधानसभा को जनता किसी भी तरह के लक्षण या स्वास्थ्य खराब होने पर सरकारी अस्पताल पहुँच जांच करा बीमारियों की रोकथाम हेतु सजगता दिखाए।उत्तराखण्ड सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।अगर सब मिल कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे तो कोरोना बीमारी निश्चित हारेगी व हम सब जीतेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles