खटीमा निवासी स्मैक तस्करी के मुख्य आरोपी को पिथौरागढ़ जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार,स्मैक तस्कर को खटीमा स्थित उसके घर से दबोच के ले गई पिथौरागढ़ जनपद पुलिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेश और पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 04/02/2024 को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि दीपक शर्मा पुत्र लल्लन शर्मा निवासी ग्राम खस्सीबाग गांगी थाना खटीमा उधम सिंह नगर द्वारा स्मैक को पहाड़ों में सप्लाई किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी दीपक शर्मा उपरोक्त, की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को खटीमा स्थित उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही जनपद पुलिस ने नशे के कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles