एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों से सीमांत इलाके सबसे बड़ी स्मैक रिकवरी 1 किग्रा 06 ग्राम स्मैक की बरामद,
खटीमा कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में नशे के खिलाफ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
गिरफ्तार अभियुक्तगण कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में थे संलिप्त, उ0प्र0 से उत्तराखण्ड के सीमावर्ती इलाकों में कर रहे थे सप्लाई
खटीमा/देहरादून- उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स–फ्री देवभूमि बनाने के निर्देशों के अनुपालन में एसटीएफ उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन व एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के आदेशों के क्रम में लगातार नशा तस्करो के क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने का बेहतरीन काम कर रही है।
इसी कड़ी में ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे के नेतृत्व में बीते रोज एस.टी.एफ/एएनटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्रा अंतर्गत 02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक बरेली से लाकर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचने वाले थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
एसटीएफ के मुताबिक कल जैसे ही टीम को ड्रग तस्करों के खटीमा क्षेत्र में होने का टीम इनपुट मिला तो एसटीएफ द्वारा तुरन्त खटीमा पुलिस को साथ लेकर स्ट्राइक करते हुए 02 शातिर तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और रुहेलखण्ड युनिवर्सिटी के पास एक साथ किराये के कमरे में रहते हैं। दोनों ही अनपढ़ है, अभि0 सगीर ने बताया कि उसके पास बरेली के पास गाँव में 26 बीघा जमीन है जिस पर वह खेती करता है और सगीर पेशे से शहरों में चाट की ठेली लगाता था पर दोनों ने लालच में आकर अपना मूल धन्धा छोड़ दिया और धनवान बनने की चाह में नशे की दुनिया में कदम रखा। दोनों बरेली से उत्तराखण्ड और यूपी के अन्य इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे दोनों ने बताया कि वे कई बार नशे की सप्लाई पहुँचाने उत्तराखण्ड आये और अपना नेटवर्क बनाने में कामयाब हो गये।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से भारत-नेपाल बार्डर से लगे क्षेत्रों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी जिस पर टीम द्वारा कल कार्यवाही करते हुए खटीमा क्षेत्र से 02 अन्तराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से अब तक की रिकार्ड स्मैक 01 किग्रा की बरामदगी की गयी है। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमायूँ टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। पिछले कई वर्षो में मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण-
- सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 30 वर्ष ।
2.बाबू पुत्र मुनव्वर, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 37 वर्ष।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536
स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ कुमायूँ युनिट/ एएनटीएफ टीम में
- निरीक्षक एमपी सिंह
- उ0 नि0 बृजभूषण गुरुरानी
- उ0नि0 विपिन जोशी
- अ0 उ0नि0 प्रकाश भगत
- मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
- मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
- मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट
- मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा
थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मी,,
- उ0नि0 प्रियांशु जोशी
2.आरक्षी 276 कमल पाल
3.आरक्षी 336 पूरन सिंह