खटीमा: भुवन-किशोर की जोड़ी जन मुद्दों उठा पहुंचा रही अंजाम तक, किसी घर का ना मुझे चिराग इसलिए शारदा नहर के बने प्रहरी,भावनात्मक बोर्ड लगा पुलिस की मदद से उठाया बीड़ा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में राजनीति रोटियां सेकने को लेकर भले ही कई राजनैतिक कार्यकर्ता मैदान में हो, लेकिन भुवन-किशोर की जोड़ी खटीमा के जन मुद्दो पर जिस तरह मुखर होकर आवाज उठा रही है।वह इन दोनो युवाओं के जज्बे को इन्हे अन्य की भीड़ से अलग खड़ा कर रही है।खटीमा में जनता से जुड़े मुद्दों पर त्वरित रूप से विभागीय अधिकारी के कार्यालयों में धमक कर दो टूक शब्दों में जनता के मुद्दो पर पहल करना कोई इन दोनो युवाओं से सीखे।

वर्तमान में भीषण गर्मी में खटीमा से होकर बहने वाली शारदा नहर में नहाने के दौरान हुई हादसे में दो घरों की युवा चिराग बुझने की दुखद घटना के उपरांत किशोर भुवन की जोड़ी ने एक बार फिर इस मार्मिक मुद्दे पर मुखर होकर इन घटनाओं की पुनरावृति रोकने को लेकर सराहनीय कदम उठा उसे अंजाम तक पहुंचाने का भी बीड़ा उठा डाला।

दोनो युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी झनकट मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर पहले तो झनकईया पुलिस को ज्ञापन सौंप कर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए शारदा नहर के खतरे वाले स्थानों पर पुलिस गस्त बड़ाने व चेतावनी बोर्ड के माध्यम से आमजन को सचेत करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: देवर ने दुष्कर्म कर विधवा भाभी को बनाया गर्भवती, पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ 376 आईपीसी मे मुकदमा किया दर्ज

वही रविवार को अपनी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाते हुए पुलिस के सहयोग से शारदा नहर के स्नानघाट घाट, ओर इस तरह के स्थान चिन्हित कर जहां पर छात्रों व युवाओं के डूबने के अत्यधिक मामले हुए हैं वहां जाकर के जन जागरण के लिए भावनात्मक अपील भरे बोर्ड लगाए गए।इस दौरान सिंचाई विभाग की शारदा नहर में नहाने आए हुए युवाओं को पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी देकर मौके से भगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्मैक तस्करी में वांछित चल रहे आरोपी को खटीमा पुलिस ने भोजीपुरा बरेली से किया गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त एसटीएफ द्वारा फरवरी माह में एक किलो स्मैक बरामदगी के उपरांत गिरफ्तार स्मैक तस्करो के मुख्य साथी के रूप में चल रहा था वांछित

इस मौके पर किशोर जोशी व भुवन जोशी ने थानाध्यक्ष अनिल जोशी के साथ मिलकर आम जन से अपील करी की खास तौर पर गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें।नदी नालों में उन्हें नहाने हरगिज ना जाने दे, दोनो युवा नेताओं ने कहा की अभिभावकों की थोड़ी सी लापरवाही उन्हे जिंदगी भर का दुख दे सकती है।

भाजपा के जिला मंत्री दोनो युवा नेताओ ने पुलिस प्रशासन व सभी कार्यकर्ताओं का इस जन जागरण अभियान में सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष झनकट विमला बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता ज्याला,निवर्तमान सभासद महेश राणा, प्रकाश शर्मा युवा मोर्चा के सूरज धामी मनोज खड़ायत, किशन सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह कन्याल आदि कार्यकर्ता ने भुवन व किशोर की इस मुहिम में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मुर्गियां ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,एक की हुई मौत,दुर्घटनाग्रस्त वाहन पीलीभीत से पिथौरागढ़ ले जा रहा था मुर्गियां

हम आपको बता दे की बीते वर्ष निजी स्कूल के अभिभावकों के उत्पीड़न के खिलाफ मुखर होकर भुवन व किशोर जोशी ने खटीमा तहसील में धरना प्रदर्शन कर आमजन की आवाज उठाया था।इसके अलावा भी बिजली,सड़क,पानी जैसे आमजन के मुद्दो पर भी दोनो युवा नेता लगातार उठाते रहे है।फिलहाल शारदा नहर में डूबने से अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे युवाओं को बचाने के लिए दोनो ही युवाओं का अपने संगठन के माध्यम से उठाए गए कदम की तारीफ हो रही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles