खटीमा: भुवन-किशोर की जोड़ी जन मुद्दों उठा पहुंचा रही अंजाम तक, किसी घर का ना मुझे चिराग इसलिए शारदा नहर के बने प्रहरी,भावनात्मक बोर्ड लगा पुलिस की मदद से उठाया बीड़ा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में राजनीति रोटियां सेकने को लेकर भले ही कई राजनैतिक कार्यकर्ता मैदान में हो, लेकिन भुवन-किशोर की जोड़ी खटीमा के जन मुद्दो पर जिस तरह मुखर होकर आवाज उठा रही है।वह इन दोनो युवाओं के जज्बे को इन्हे अन्य की भीड़ से अलग खड़ा कर रही है।खटीमा में जनता से जुड़े मुद्दों पर त्वरित रूप से विभागीय अधिकारी के कार्यालयों में धमक कर दो टूक शब्दों में जनता के मुद्दो पर पहल करना कोई इन दोनो युवाओं से सीखे।

वर्तमान में भीषण गर्मी में खटीमा से होकर बहने वाली शारदा नहर में नहाने के दौरान हुई हादसे में दो घरों की युवा चिराग बुझने की दुखद घटना के उपरांत किशोर भुवन की जोड़ी ने एक बार फिर इस मार्मिक मुद्दे पर मुखर होकर इन घटनाओं की पुनरावृति रोकने को लेकर सराहनीय कदम उठा उसे अंजाम तक पहुंचाने का भी बीड़ा उठा डाला।

दोनो युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी झनकट मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर पहले तो झनकईया पुलिस को ज्ञापन सौंप कर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए शारदा नहर के खतरे वाले स्थानों पर पुलिस गस्त बड़ाने व चेतावनी बोर्ड के माध्यम से आमजन को सचेत करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

वही रविवार को अपनी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाते हुए पुलिस के सहयोग से शारदा नहर के स्नानघाट घाट, ओर इस तरह के स्थान चिन्हित कर जहां पर छात्रों व युवाओं के डूबने के अत्यधिक मामले हुए हैं वहां जाकर के जन जागरण के लिए भावनात्मक अपील भरे बोर्ड लगाए गए।इस दौरान सिंचाई विभाग की शारदा नहर में नहाने आए हुए युवाओं को पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी देकर मौके से भगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

इस मौके पर किशोर जोशी व भुवन जोशी ने थानाध्यक्ष अनिल जोशी के साथ मिलकर आम जन से अपील करी की खास तौर पर गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें।नदी नालों में उन्हें नहाने हरगिज ना जाने दे, दोनो युवा नेताओं ने कहा की अभिभावकों की थोड़ी सी लापरवाही उन्हे जिंदगी भर का दुख दे सकती है।

भाजपा के जिला मंत्री दोनो युवा नेताओ ने पुलिस प्रशासन व सभी कार्यकर्ताओं का इस जन जागरण अभियान में सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष झनकट विमला बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता ज्याला,निवर्तमान सभासद महेश राणा, प्रकाश शर्मा युवा मोर्चा के सूरज धामी मनोज खड़ायत, किशन सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह कन्याल आदि कार्यकर्ता ने भुवन व किशोर की इस मुहिम में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

हम आपको बता दे की बीते वर्ष निजी स्कूल के अभिभावकों के उत्पीड़न के खिलाफ मुखर होकर भुवन व किशोर जोशी ने खटीमा तहसील में धरना प्रदर्शन कर आमजन की आवाज उठाया था।इसके अलावा भी बिजली,सड़क,पानी जैसे आमजन के मुद्दो पर भी दोनो युवा नेता लगातार उठाते रहे है।फिलहाल शारदा नहर में डूबने से अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे युवाओं को बचाने के लिए दोनो ही युवाओं का अपने संगठन के माध्यम से उठाए गए कदम की तारीफ हो रही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page