खटीमा के योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंप योग शिक्षा को प्रदेश में अनिवार्य करने की करी मांग

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा में योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बुधवार को खटीमा पहुँचे सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंप योग को एक अनिवार्य विषय के रूप में प्राइमरी लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने की मांग की है।साथ ही योग शिक्षा को प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा के रूप में लाघु करने की भी मांग की गई है।

Advertisement
Advertisement

अपने ज्ञापन के माध्यम से योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार द्वारा जल्द से जल्द शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में पदों का सृजन कर योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

योग प्रशिक्षित गौरव पांडे के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश के समस्त प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा बीजेपी सरकार के गठन के समय से ही सरकार से लगातार योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में प्राइमरी लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक विशेष रूप से लागू करने व योग प्रशिक्षित युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में पदों का रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को शान्तिपूर्ण तरीके से उठाया जाता रहा है, जिस पर सरकार द्वारा आज तक योग प्रशिक्षित युवाओ को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

एक ओर जहाँ आज सम्पूर्ण विश्व योग की तरफ आगे बढ़ रहा है,योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवम सामाजिक प्रत्येक पहलु को जानने व समझने का प्रयत्न कर रहा है।लेकिन इस सबके बावजूद योग शिक्षा के महत्व को सरकार नही समझ रही है।और ना ही इसे आज तक पाठ्यक्रम ने अनिवार्य विषय के रूप में लाघु किया जा सका है।

इसलिए योग प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार अरविंद पांडे से आशा व विश्वास के साथ मांग करी है कि मानव जीवन में योग के महत्व को देखते हुए एवम योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के दर्द को समझते हुए सरकार उनकी मांगों पर गौर कर जल्द योग को अनिवार्य विषय के रूप में प्रदेश में लाघु कर युवा योग प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन देने वाले योग प्रशिक्षित बेरोजगारों में गौरव पांडेय, शंकर सिंह अधिकारी, संजय बोरा, हरीश ओझा, उमा भंडारी, ज्योति लाल,गुमान सामन्त, संगीता ज्याला, कविता खोलिया, संगीता चंद, बबीता जोशी, दीपा मेहरा, रितु कौर, गीता ततरारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *