खटीमा(उत्तराखंड)-KITM महाविधालय खटीमा में सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय अल्मोड़ा के
कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति / राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय धन सिंह रावत एवं कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के द्वारा प्राप्त संदेश को विद्यार्थियों प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों के समक्ष प्रसारित किया गया, कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट के द्वारा सभी को स्थापना दिवस की शुभकामना दी गई।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभन्न प्रजाति के पेड़ों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट जी की अकादमिक यात्रा को उल्लेखित करते हुए युवा विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
KITM के मास कम्युनिकेशन के डॉ0 विवेक सक्सेना व बैंकिंग फाइनेंशियल के डॉ0 इन्दरनाथ गोस्वामी के द्वारा अमोडी महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्र/छात्राओं को ओपन सोर्स आफ कन्टेन्ट क्रियेसन, ए0आई0, पी0पी0टी0, प्लेगरिजम, रिसर्च गेट, गूगल स्कालर, साइटेशन, इन्डेक्सिंग, एस0ई0ओ0 कीवर्ड, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन आई0क्यू0ए0सी0 की ओर प्रभारी डॉ0 डी0के0गुप्ता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अर्चना वर्मा, डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह, श्रीमती पुष्पा, संजय गंगवार ने प्रतिभाग किया।
कम्युनिकेशन अध्यापिका सुश्री किरन शर्मा, होटल प्रबंधन से गजेन्द्र सिंह द्वारा बनबसा महाविद्यालय में आदरणीय कुलपति जी द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर भेजे गए पौधो का रोपण किया, इस कार्यक्रम में प्राचार्या डा0 आभा शर्मा, डा0 हेम गहतोड़ी, डा0 दीक्षित एवं विद्यार्थीगण इत्यादि उपस्थित रहे।