KITM कॉलेज के छात्र देव कश्यप ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी चैम्पियनशिप 2025 में SSJ विश्वविद्यालय की ओर से किया प्रतिभाग,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रतिभाशाली खिलाड़ी देव कश्यप ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University) की टीम से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि KITM और उन छात्रों के लिए एक नई मिसाल बनी है जो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ ले जा रही कैमू बस चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तियां यूबैंड पर अनियंत्रित होकर पलटी।मची बीच सड़क पर चीख पुकार,चालक परिचालक सहित बस में सवार रिलायंस कर्मी हुए घायल।गंभीर घायल पांच को किया हायर सेंटर रेफर

KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “साल 2025 से हमारे कॉलेज के छात्र लगातार SSJ विश्वविद्यालय के खेलों में भाग ले रहे हैं। हम अपने छात्रों को खेल और समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ और सहयोग प्रदान कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के केन्द्रीयकृत स्टूडियो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए देव कश्यप ने कहा, “मैं KITM और SSJ यूनिवर्सिटी दोनों का प्रतिनिधित्व करके बहुत खुश हूँ। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी चैम्पियनशिप में खेलना मेरे लिए एक गौरवपूर्ण और यादगार अनुभव रहा।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ,

कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट के अनुसार यह उपलब्धि KITM के खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles