

खटीमा(उधम सिंह नगर) – KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रतिभाशाली खिलाड़ी देव कश्यप ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University) की टीम से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि KITM और उन छात्रों के लिए एक नई मिसाल बनी है जो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “साल 2025 से हमारे कॉलेज के छात्र लगातार SSJ विश्वविद्यालय के खेलों में भाग ले रहे हैं। हम अपने छात्रों को खेल और समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ और सहयोग प्रदान कर रहे हैं।”
अपनी खुशी व्यक्त करते हुए देव कश्यप ने कहा, “मैं KITM और SSJ यूनिवर्सिटी दोनों का प्रतिनिधित्व करके बहुत खुश हूँ। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी चैम्पियनशिप में खेलना मेरे लिए एक गौरवपूर्ण और यादगार अनुभव रहा।”
कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट के अनुसार यह उपलब्धि KITM के खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
