CM के जन्मदिन पर खटीमा में ‘नशा मुक्ति अभियान’ के लिए आयोजित मैराथन दौड़ के मुख्य प्रायोजक में केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की रही प्रमुख भूमिका,केआईटीएम फैकल्टी व छात्र छात्राओं ने आयोजन सफल बनाने में निभाया अहम रोल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर गृह क्षेत्र, खटीमा में एक महत्वपूर्ण उत्सव मनाया गया। केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा ने क्षेत्र में ‘नशा मुक्ति अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए मैराथन आयोजित कराने में सफल भूमिका निभाई।संस्था ने इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक की भूमिका का जहां निर्वहन किया वही कॉलेज फैकल्टी व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सेना भर्ती को लेकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों युवाओं का टनकपुर में उमड़ा जन सैलाब,सोमवार को सड़को में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल,प्रशासन ने दिन भर में 93 बसों के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवा भेजे पिथौरागढ़,इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं हुई फेल,देर शाम तक हजारों युवा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित सड़को में जमाए हुए है डेरा

नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में समाज के सभी वर्गों से व्यापक भागीदारी देखी गई, जिसमें के.आई.टी.एम समूह के छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने इसके सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न विभागों के स्वयंसेवकों ने अथक परिश्रम किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्यक्रम निर्बाध रूप से चले, टीम वर्क और इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के प्रति समर्पण प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम कि सक्रिय भागीदारी के द्वारा केआईटीएम समूह के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट और निदेशक श्रीमती हंसा बिष्ट, दोनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके विशेष दिन पर हार्दिक बधाई दी।

कॉलेज एमडी कमल बिष्ट ने कहा, “इस विशेष दिन पर, हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से इस तरह की सक्रिय भागीदारी देखना खुशी की बात है।” “मुख्यमंत्री धामी हमेशा नशा मुक्त उत्तराखंड के प्रबल समर्थक रहे हैं और यह मैराथन उनके दृष्टिकोण का समर्थन करने का हमारा तरीका है।”

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहा मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन लोहाघाट में अनियंत्रित हो लोहावती नदी में गिरा,सड़क दुर्घटना ड्राइवर सहित में 9 युवा हुए घायल,

कमल बिष्ट ने कहा हमारी संस्था आगे भी सीएम धामी के सामाजिक उद्देश्यों को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सदा ही निर्वाहन करेगी।साथ ही नशा मुक्त उत्तराखंड की सीएम धामी की परिकल्पना के साथ कंधे से कंधा मिला इसे साकार करने में अपनी सामाजिक दायित्व का पूर्ण निर्वाहन करेगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page