जानिए फेसबुक के जरिये नाबालिक को प्रेमजाल में फंसा आपत्तिजनक फोटो लेने व ब्लैकमेल करने पर कहा हुआ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में फेसबुक के द्वारा नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा - नगर पंचायत बनबसा ईओ दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से चलाया आवारा गौ वंशीयो कों गौशाला पहुंचाने का संयुक्त अभियान, 10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला,अभियान रहेगा जारी

पूरे प्रकरण के अनुसार काशीपुर आईटीआई थाने में सैनिक कालौनी निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई की उनकी नाबालिग बेटी की फेसबुक आईडी से आवास विकास निवासी चेतनराज नामक युवक जुड़ा है। इस दौरान चेतन राज ने उसकी बेटी से दोस्ती कर ली और लगातार मिलने जुलने लगा। मिलने के दौरान आरोपी चेतनराज ने उसकी बेटी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर मैसेंजर पर भेज दिया और उसे ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने के जेवरात चोरी छुपे ले लिए।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाननेसीएम पुष्कर धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश,बस दुर्घटना में घायलों के त्वरित व बेहतर इलाज के दिए निर्देश

इस पूरे मामले में पीड़िता के पिता को जानकारी होने पर उन्होंने काशीपुर जे आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी के अनुसार पीड़ित पिता की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही आरोपी युवक के गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाननेसीएम पुष्कर धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश,बस दुर्घटना में घायलों के त्वरित व बेहतर इलाज के दिए निर्देश
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles