जानिए फेसबुक के जरिये नाबालिक को प्रेमजाल में फंसा आपत्तिजनक फोटो लेने व ब्लैकमेल करने पर कहा हुआ मुकदमा दर्ज

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में फेसबुक के द्वारा नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement

पूरे प्रकरण के अनुसार काशीपुर आईटीआई थाने में सैनिक कालौनी निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई की उनकी नाबालिग बेटी की फेसबुक आईडी से आवास विकास निवासी चेतनराज नामक युवक जुड़ा है। इस दौरान चेतन राज ने उसकी बेटी से दोस्ती कर ली और लगातार मिलने जुलने लगा। मिलने के दौरान आरोपी चेतनराज ने उसकी बेटी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर मैसेंजर पर भेज दिया और उसे ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने के जेवरात चोरी छुपे ले लिए।

Advertisement

इस पूरे मामले में पीड़िता के पिता को जानकारी होने पर उन्होंने काशीपुर जे आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी के अनुसार पीड़ित पिता की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही आरोपी युवक के गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *